सीताराम ने दुबारा मंत्री पद पर किया कब्जा
पुपरी - प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति के चुनाव को लेकर हुए मतगणना में मंत्री पद पर एक वार फिर सीताराम मुखिया ने बाजी मार ली। वहीं अध्यक्ष पद पर हरिवंश सहनी को काटे की टक्कर के बाद जीत का सेहरा हाथ लगा। मंत्री पद पर विजयी होने वाले सीताराम को कुल 486 व प्रतिद्वंदी जीबछ मुखिया को 330 मत मिले। इस प्रकार सीताराम ने 156 मतों से जीत हासिल किया। जबकि अध्यक्ष पद के लिए हरिवंश सहनी को 273 व बैजू मुखिया को 237 मत मिला। इस पद के लिए मात्र 36 वोट से जीत हासिल की। बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी नीरज कुमार रंजन ने नव निर्वाचित अध्यक्ष व मंत्री को प्रमाण पत्र दिया। इससे पहले कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुक्रवार की सुबह किसान भवन में मतों की गिनती शुरु की गई। इसको लेकर काफी संख्या में प्रत्याशी के समर्थक पंहुचे थे। कड़ी धूप के बावजूद जीत की आस संजोए प्रत्याशी व समर्थकों पर इसका कोई असर नही देखा जा रहा था। लेकिन रुझान व परिणाम आने के बाद जीतने वाले प्रत्याशी के समर्थकों में खुशी का ठिकाना नही रहा। जबकि हारने वाले खिसकने लगे। टीपू टार्जन
Comments
Post a Comment