Posts

Showing posts from September, 2019

पुपरी - आर्म्स के साथ चार लुटेरे गिरफ्तार। पूरे गिरोह का पर्दाफाश

Image
आर्म्स के साथ चार लुटेरों को गिरफ्तार कर पूरे गिरोह का पर्दाफाश  पुपरी - पुलिस टीम ने आर्म्स के साथ चार लुटेरों को गिरफ्तार कर पूरे गिरोह का पर्दाफाश कर दिया। गिरफ्तार लुटेरों में बाजपट्टी थाने के बसहा निवासी सरगना प्रिंस कुमार उर्फ शुभम, शिवशंकर राउत, मेहसौल ओपी के हुसैना गांव निवासी शमशेर आलम और शाहिद अली हैं। उसके पास से दो पिस्टल, सात कारतूस, चार मोबाइल, चाकू, 16 हजार रुपये, एक हीरो और केटीएम कंपनी की तीन लाख की बाइक मिली। प्रिंस नई दिल्ली में भी मोस्ट वांटेड रहा है। पुपरी डीएसपी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि जिले में लगातार हो रही लूट की घटनाओं के बाद एसपी अनिल कुमार ने अलग-अलग टीम बनाई। टीम ने बाजपट्टी में छापेमारी कर मेहसौल के दो बदमाशों को दबोचा। फिर दोनों की निशानदेही पर बाजपट्टी से दो और बदमाशों को पकड़ा। बदमाशों ने लूट की कई घटनाओं में संलिप्तता स्वीकारी। जब्त 16 हजार रुपये आवापुर में सीएसपी संचालक से लूटे गए थे। गिरफ्तार बदमाशों पर कई जिलों में लूट के मामले दर्ज है। बीते छह सितंबर को आवापुर में लूट की घटना के बाद एक्शन में आई पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की। इसके तह...

पुपरी - 15 सितंबर 2019 को महा रक्तदान शिविर का आयोजन कन्या मध्य विद्यालय पुपरी में किया जाएगा

Image
पुपरी - संपूर्ण वैश्य समाज पुपरी के द्वारा दिनांक 8 सितंबर 2019 को ब्लड डोनेट कैंप का द्वितीय बैठक लाल मंदिर प्रांगण में डॉक्टर ओम प्रकाश के अध्यक्षता में किया गया जिसमें कार्यक्रम संयोजक राज भूषण प्रसाद अध्यक्ष दीपक शाह सचिव मानस जालान बैठक में मौजूद थे इस बैठक के दौरान सर्वसम्मति से 15 सितंबर 2019 को महा रक्तदान शिविर का आयोजन कन्या मध्य विद्यालय पुपरी में किया जाएगा अतः पुपरी के आम जनता से अनुरोध है कि वह आगामी 15 सितंबर 2019 को पहुंचकर रक्तदान करें।सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि  इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  एसडीओ पुपरी हैं। रक्तदान महादान होता है  रक्तदान करके पुण्य का भागी बने इस बैठक में निम्न लोग मौजूद थे डॉक्टर ओम प्रकाश, पंकज बाजोरिया, प्रमोद शर्मा, विजय कंशकार, दिनेश कुमार गुप्ता, राकेश सर्राफ, नवीन कुमार पुपरी पेज, प्रकाश कुमार साह, जी भाई जी, सचिन सराफ, करण कुमार, राजा कुमार, गणेश कुमार, राज भूषण प्रसाद, मानस जालान उपस्थित थे

पुपरी- अब तक 56 रक्तदान कर चुके डॉक्टर राजेश कुमार सुमन

Image
पुपरी - रक्तदान जीवनदान है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं। अनायास दुर्घटना या बीमारी का शिकार हममें से कोई भी हो सकता है। आज हम सभी शिक्षि‍त व सभ्य समाज के नागरिक है, जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं तो क्यों नहीं हम रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवनदान दें।उक्त बातें जिले के सुप्रसिद्ध फिजियोथेरिपिस्ट डॉ राजेश कुमार सुमन ने कल गुरुवार को स्थानीय पीएचसी परिसर मे एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में भाग लेने के दौरान कहा उन्होंने कहा कि मैं सौ साल तक जिउं या न जिउं लेकिन अपने जीवन काल में कम से कम सौ बार (  100) रक्तदान जरुर करूंगा ये मेरा लक्ष्य है   डॉ राजेश कुमार सुमन को विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति,राज्य स्वास्थ्य समिति एवं स्टेट रिसोर्स यूनिट(केअर इंडिया) के सयुंक्त तत्वावधान में राज्य स्वा...

पुपरी - स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में कुल 22 रक्तवीरों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया

Image
पुपरी - इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी,उपजिला शाखा पुपरी के तत्वावधान में एचडीएफसी बैंक व रक्तदाता समूह,सीतामढ़ी के सहयोग से गुरुवार को स्थानीय पीएचसी परिसर मे एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में कुल 22 रक्तवीरों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया जिसमे पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामाशंकर प्रसाद,चिकित्सक डॉ केशव किशोर,रेडक्रॉस जिला कार्यसमिति सदस्य व जिले के सुप्रसिद्ध फिजियोथेरिपिस्ट डॉ राजेश कुमार सुमन,शिक्षक अमर आनंद,मो नसीम अहमद,हृषिकेश कुमार चौधरी,सीता प्रसाद,राकेश रंजन,अमरेंद्र पांडेय,विजय कुमार,सत्यम कुमार,अमित कुमार,नंदन कुमार,राजन कुमार,अजय कुमार मिश्र,प्रभात कुमार चंदन,अशोक कुमार,तारकनाथ झा,सुभाष चौधरी,राकेश कुमार मिश्रा,विकाश कुमार,शेखर ठाकुर शामिल थे।सभी रक्तदाताओं को एसडीओ पुपरी धनंजय कुमार एवं डीएसपी पुपरी संजय कुमार पांडेय के द्वारा पुष्पगुच्छ,मेडल,डोनर कार्ड,प्रमाणपत्र एवं टीशर्ट प्रदान किया गया।एचडीएफसी बैंक के द्वारा सभी रक्तदाताओं को रिफ्रेशमेंट भी दिया गया। मौके पर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुये एसडीओ धनंजय कुमार एवं डीएसपी संजय कुमार पांडेय न...

पुपरी - गुरुवार को दिन के दस बजे से स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर मे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा।

Image
पुपरी - इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी,उपजिला शाखा पुपरी के तत्वावधान में आगामी 05 सितंबर गुरुवार को दिन के दस बजे से स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर मे एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा।इस आशय की जानकारी देते हुये रेडक्रॉस पुपरी शाखा के सचिव अतुल कुमार ने बतलाया कि जिला ब्लड बैंक,सदर अस्पताल,सीतामढ़ी मे बी पॉजिटिव ग्रुप के ब्लड को छोड़कर अन्य सभी ग्रुप के ब्लड के घोर अभाव को देखते हुये शिविर का आयोजन स्थानीय स्वैच्छिक रक्तदाताओं के सहयोग से किया जा रहा है।उन्होंने स्थानीय युवाओं से बढ़ चढ़ कर शिविर मे स्वेच्छा से रक्तदान करने के लिये अपील करते हुये कहा कि जरूरतमंदों की जीवन रक्षा के लिये रक्तदान से बड़ा कोई दान नही है।उन्होंने कहा कि जिला ब्लड बैंक मे बी पॉजिटिव ग्रुप के ब्लड को छोड़ कर अन्य किसी भी ग्रुप के ब्लड के उपलब्ध नही रहने के कारण आपदा-विपदा या आकस्मिक स्थिति मे किसी जरूरतमंद की जान भी जा सकती है।इसके लिये जिले के समस्त सामाजिक कार्यकर्ता व संगठनों को आगे आना चाहिये ताकि ब्लड के अभाव मे किसी की जान ना जाये जो मानवता के लिये कलंक होगा।पुपरी के एसडीओ धनंजय कुमार एवं ड...