पुपरी - आर्म्स के साथ चार लुटेरे गिरफ्तार। पूरे गिरोह का पर्दाफाश
आर्म्स के साथ चार लुटेरों को गिरफ्तार कर पूरे गिरोह का पर्दाफाश पुपरी - पुलिस टीम ने आर्म्स के साथ चार लुटेरों को गिरफ्तार कर पूरे गिरोह का पर्दाफाश कर दिया। गिरफ्तार लुटेरों में बाजपट्टी थाने के बसहा निवासी सरगना प्रिंस कुमार उर्फ शुभम, शिवशंकर राउत, मेहसौल ओपी के हुसैना गांव निवासी शमशेर आलम और शाहिद अली हैं। उसके पास से दो पिस्टल, सात कारतूस, चार मोबाइल, चाकू, 16 हजार रुपये, एक हीरो और केटीएम कंपनी की तीन लाख की बाइक मिली। प्रिंस नई दिल्ली में भी मोस्ट वांटेड रहा है। पुपरी डीएसपी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि जिले में लगातार हो रही लूट की घटनाओं के बाद एसपी अनिल कुमार ने अलग-अलग टीम बनाई। टीम ने बाजपट्टी में छापेमारी कर मेहसौल के दो बदमाशों को दबोचा। फिर दोनों की निशानदेही पर बाजपट्टी से दो और बदमाशों को पकड़ा। बदमाशों ने लूट की कई घटनाओं में संलिप्तता स्वीकारी। जब्त 16 हजार रुपये आवापुर में सीएसपी संचालक से लूटे गए थे। गिरफ्तार बदमाशों पर कई जिलों में लूट के मामले दर्ज है। बीते छह सितंबर को आवापुर में लूट की घटना के बाद एक्शन में आई पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की। इसके तह...