पुपरी - आर्म्स के साथ चार लुटेरे गिरफ्तार। पूरे गिरोह का पर्दाफाश
पुपरी डीएसपी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि जिले में लगातार हो रही लूट की घटनाओं के बाद एसपी अनिल कुमार ने अलग-अलग टीम बनाई। टीम ने बाजपट्टी में छापेमारी कर मेहसौल के दो बदमाशों को दबोचा। फिर दोनों की निशानदेही पर बाजपट्टी से दो और बदमाशों को पकड़ा। बदमाशों ने लूट की कई घटनाओं में संलिप्तता स्वीकारी। जब्त 16 हजार रुपये आवापुर में सीएसपी संचालक से लूटे गए थे। गिरफ्तार बदमाशों पर कई जिलों में लूट के मामले दर्ज है। बीते छह सितंबर को आवापुर में लूट की घटना के बाद एक्शन में आई पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की। इसके तहत बाजपट्टी गोट में मेहसौल ओपी क्षेत्र के हुसैना गांव निवासी शमशेर आलम और शाहिद अली को आर्म्स के साथ गिरफ्तार किया गया। उसके तीन साथी पुपरी की ओर भाग निकले। बदमाश की एक बाइक जब्त की गई। पूछताछ में दोनों ने फरार अपराधियों की जानकारी दी। इसके बाद पुपरी थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने नाकेबंदी कर प्रिंस

Comments
Post a Comment