पुपरी - आर्म्स के साथ चार लुटेरे गिरफ्तार। पूरे गिरोह का पर्दाफाश




आर्म्स के साथ चार लुटेरों को गिरफ्तार कर पूरे गिरोह का पर्दाफाश 

पुपरी - पुलिस टीम ने आर्म्स के साथ चार लुटेरों को गिरफ्तार कर पूरे गिरोह का पर्दाफाश कर दिया। गिरफ्तार लुटेरों में बाजपट्टी थाने के बसहा निवासी सरगना प्रिंस कुमार उर्फ शुभम, शिवशंकर राउत, मेहसौल ओपी के हुसैना गांव निवासी शमशेर आलम और शाहिद अली हैं। उसके पास से दो पिस्टल, सात कारतूस, चार मोबाइल, चाकू, 16 हजार रुपये, एक हीरो और केटीएम कंपनी की तीन लाख की बाइक मिली। प्रिंस नई दिल्ली में भी मोस्ट वांटेड रहा है।

पुपरी डीएसपी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि जिले में लगातार हो रही लूट की घटनाओं के बाद एसपी अनिल कुमार ने अलग-अलग टीम बनाई। टीम ने बाजपट्टी में छापेमारी कर मेहसौल के दो बदमाशों को दबोचा। फिर दोनों की निशानदेही पर बाजपट्टी से दो और बदमाशों को पकड़ा। बदमाशों ने लूट की कई घटनाओं में संलिप्तता स्वीकारी। जब्त 16 हजार रुपये आवापुर में सीएसपी संचालक से लूटे गए थे। गिरफ्तार बदमाशों पर कई जिलों में लूट के मामले दर्ज है। बीते छह सितंबर को आवापुर में लूट की घटना के बाद एक्शन में आई पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की। इसके तहत बाजपट्टी गोट में मेहसौल ओपी क्षेत्र के हुसैना गांव निवासी शमशेर आलम और शाहिद अली को आर्म्स के साथ गिरफ्तार किया गया। उसके तीन साथी पुपरी की ओर भाग निकले। बदमाश की एक बाइक जब्त की गई। पूछताछ में दोनों ने फरार अपराधियों की जानकारी दी। इसके बाद पुपरी थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने नाकेबंदी कर प्रिंस

कुमार उर्फ शुभम, शिवशंकर राउत को आर्म्स के साथ दबोचा। वहीं, उसका साथी दीपक कुमार फरार है। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।