पुपरी - 15 सितंबर 2019 को महा रक्तदान शिविर का आयोजन कन्या मध्य विद्यालय पुपरी में किया जाएगा


पुपरी - संपूर्ण वैश्य समाज पुपरी के द्वारा दिनांक 8 सितंबर 2019 को ब्लड डोनेट कैंप का द्वितीय बैठक लाल मंदिर प्रांगण में डॉक्टर ओम प्रकाश के अध्यक्षता में किया गया जिसमें कार्यक्रम संयोजक राज भूषण प्रसाद अध्यक्ष दीपक शाह सचिव मानस जालान बैठक में मौजूद थे इस बैठक के दौरान सर्वसम्मति से 15 सितंबर 2019 को महा रक्तदान शिविर का आयोजन कन्या मध्य विद्यालय पुपरी में किया जाएगा अतः पुपरी के आम जनता से अनुरोध है कि वह आगामी 15 सितंबर 2019 को पहुंचकर रक्तदान करें।सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि  इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  एसडीओ पुपरी हैं। रक्तदान महादान होता है 


रक्तदान करके पुण्य का भागी बने इस बैठक में निम्न लोग मौजूद थे डॉक्टर ओम प्रकाश, पंकज बाजोरिया, प्रमोद शर्मा, विजय कंशकार, दिनेश कुमार गुप्ता, राकेश सर्राफ, नवीन कुमार पुपरी पेज, प्रकाश कुमार साह, जी भाई जी, सचिन सराफ, करण कुमार, राजा कुमार, गणेश कुमार, राज भूषण प्रसाद, मानस जालान उपस्थित थे

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।