पुपरी - गुरुवार को दिन के दस बजे से स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर मे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा।
पुपरी - इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी,उपजिला शाखा पुपरी के तत्वावधान में आगामी 05 सितंबर गुरुवार को दिन के दस बजे से स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर मे एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा।इस आशय की जानकारी देते हुये रेडक्रॉस पुपरी शाखा के सचिव अतुल कुमार ने बतलाया कि जिला ब्लड बैंक,सदर अस्पताल,सीतामढ़ी मे बी पॉजिटिव ग्रुप के ब्लड को छोड़कर अन्य सभी ग्रुप के ब्लड के घोर अभाव को देखते हुये शिविर का आयोजन स्थानीय स्वैच्छिक रक्तदाताओं के सहयोग से किया जा रहा है।उन्होंने स्थानीय युवाओं से बढ़ चढ़ कर शिविर मे स्वेच्छा से रक्तदान करने के लिये अपील करते हुये कहा कि जरूरतमंदों की जीवन रक्षा के लिये रक्तदान से बड़ा कोई दान नही है।उन्होंने कहा कि जिला ब्लड बैंक मे बी पॉजिटिव ग्रुप के ब्लड को छोड़ कर अन्य किसी भी ग्रुप के ब्लड के उपलब्ध नही रहने के कारण आपदा-विपदा या आकस्मिक स्थिति मे किसी जरूरतमंद की जान भी जा सकती है।इसके लिये जिले के समस्त सामाजिक कार्यकर्ता व संगठनों को आगे आना चाहिये ताकि ब्लड के अभाव मे किसी की जान ना जाये जो मानवता के लिये कलंक होगा।पुपरी के एसडीओ धनंजय कुमार एवं डीएसपी संजय कुमार पांडेय भी रक्तदाताओं के उत्साहवर्धन हेतु शिविर में मौजूद रहेंगे।

Comments
Post a Comment