पुपरी- अब तक 56 रक्तदान कर चुके डॉक्टर राजेश कुमार सुमन







पुपरी - रक्तदान जीवनदान है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं।


अनायास दुर्घटना या बीमारी का शिकार हममें से कोई भी हो सकता है। आज हम सभी शिक्षि‍त व सभ्य समाज के नागरिक है, जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं तो क्यों नहीं हम रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवनदान दें।उक्त बातें जिले के सुप्रसिद्ध फिजियोथेरिपिस्ट डॉ राजेश कुमार सुमन ने कल गुरुवार को स्थानीय पीएचसी परिसर मे एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में भाग लेने के दौरान कहा उन्होंने कहा कि मैं सौ साल तक जिउं या न जिउं लेकिन अपने जीवन काल में कम से कम सौ बार (  100) रक्तदान जरुर करूंगा ये मेरा लक्ष्य है
 डॉ राजेश कुमार सुमन को विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति,राज्य स्वास्थ्य समिति एवं स्टेट रिसोर्स यूनिट(केअर इंडिया) के सयुंक्त तत्वावधान में राज्य स्वास्थ्य समिति,पटना के सभागार में आयोजित राज्य स्तरीय रक्तदाता सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। डॉ राजेश को यह सम्मान कैलेंडर वर्ष 18-19 में सर्वाधिक 4 बार रक्तदान करने के लिये स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार के प्रधान सचिव संजय कुमार एवं स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार के हाथों प्रदान किया गया।
विदित हो कि पूरे राज्य से 12 ऐसे व्यक्तियों का चयन किया गया था एवं सीतामढ़ी जिले से सिर्फ डॉ राजेश को चयनित किया गया था। डॉ राजेश ने बताया कि  अमूमन लोगों में यह धारणा रहती है रक्तदान करने से कमजोरी होती है। इसलिए रक्तदान करने से लोग कुछ ज्यादा ही घबराते है। लेकिन यह नहीं सोचते कि जिस तरीके बूंद बूंद कर जल को बचाया जा सकता है ठीक उसी तरह से बूंद बूंद रक्त देकर किसी दूसरे लोगों की जान भी बचाई जा सकती है। सम्मान प्राप्त करने के पश्चात डॉ राजेश कुमार सुमन ने बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति,राज्य स्वास्थ्य समिति और स्टेट रिसोर्स यूनिट(केअर इंडिया) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान पटना के परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में अपना 55 वां रक्तदान  किया था और आज उन्होंने 56 वां रक्तदान किया।
Tipu Tarzan
Pupri 

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।