पुपरी - स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में कुल 22 रक्तवीरों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया
पुपरी - इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी,उपजिला शाखा पुपरी के तत्वावधान में एचडीएफसी बैंक व रक्तदाता समूह,सीतामढ़ी के सहयोग से गुरुवार को स्थानीय पीएचसी परिसर मे एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में कुल 22 रक्तवीरों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया जिसमे पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामाशंकर प्रसाद,चिकित्सक डॉ केशव किशोर,रेडक्रॉस जिला कार्यसमिति सदस्य व जिले के सुप्रसिद्ध फिजियोथेरिपिस्ट डॉ राजेश कुमार सुमन,शिक्षक अमर आनंद,मो नसीम अहमद,हृषिकेश कुमार चौधरी,सीता प्रसाद,राकेश रंजन,अमरेंद्र पांडेय,विजय कुमार,सत्यम कुमार,अमित कुमार,नंदन कुमार,राजन कुमार,अजय कुमार मिश्र,प्रभात कुमार चंदन,अशोक कुमार,तारकनाथ झा,सुभाष चौधरी,राकेश कुमार मिश्रा,विकाश कुमार,शेखर ठाकुर शामिल थे।सभी रक्तदाताओं को एसडीओ पुपरी धनंजय कुमार एवं डीएसपी पुपरी संजय कुमार पांडेय के द्वारा पुष्पगुच्छ,मेडल,डोनर कार्ड,प्रमाणपत्र एवं टीशर्ट प्रदान किया गया।एचडीएफसी बैंक के द्वारा सभी रक्तदाताओं को रिफ्रेशमेंट भी दिया गया।
मौके पर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुये एसडीओ धनंजय कुमार एवं डीएसपी संजय कुमार पांडेय ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नही होता।यह अत्यंत ही पुण्य का कार्य है जिससे जरूरतमंदों की जीवनरक्षा होती है।आपदा-विपदा या इमरजेंसी की स्थिति उत्पन्न होने पर ब्लड बैंक में ब्लड रहने पर ही किसी की मदद की जा सकती है।उन्होंने शिविर के आयोजन के लिये रेडक्रॉस सदस्यों को साधुवाद दिया तथा इस वर्ष के अंत मे पुपरी में पुनः एक महा रक्तदान मेले के आयोजन करने की बात कही।शिविर में रक्त संग्रह का कार्य जिला ब्लड बैंक के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में एलटी तनवीर ज़की,सुनील कुमार एवं शशि कुमार ने किया।इस अवसर पर रक्तदाताओं के उत्साहवर्धन हेतु रेडक्रॉस जिला कार्यसमिति सदस्या व सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ प्रतिमा आनंद,एचडीएफसी बैंक के गोविंद कुमार व पंकज कुमार,गोविंद पाठक,प्रेमचंद्र चौधरी,प्रो राजकुमार जोशी,रामाशंकर चौधरी,ब्रजमोहन चौधरी,शिवजी कुमार,विभीषण चौधरी,राजीव पांडेय,रामस्नेही पांडेय,मो जफरुल्लाह खान,प्रमोद शर्मा आदि भी उपस्थित थे।






Comments
Post a Comment