पुपरी - मंजिलें उन्ही को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है पंखो से कुछ नहीं होता हौसलों से उडान होती है
पुपरी - कड़ी मेहनत और कुछ कर गुजरने का पक्का इरादा हो तो सफलता हर हाल में मिलती है। आप किसके घर पैदा हुए और आप कहां पढ़ रहे हैं ये मायने नहीं रखता। कामयाबी अमीरी का मोहताज नहीं होता। मैट्रिक के रिजल्ट में जिले के छात्र-छात्राओं ने इसे साबित कर दिया है। बेहद औसत और गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले छात्र-छात्राओं ने भी सफलता के परचम लहराकर बेहतर स्थान हासिल किया है।आज हम बात कर रहे हैं शहर के जाने माने व्यक्ति मो. अशरफ अली मुन्ना के पुत्र मो. फय्याज आलम की जिसने मैट्रिक में 72.2% अंक लाकर विद्यालय समेत क्षेत्र का नाम रोशन किया है। फय्याज की इस सफलता से मॉ माजदा खातुन भाई बहन रिश्तेदारों में खुशी की लहर है। उसने बताया कि वह आगे चलकर इंजीनियर बनना चाहता है। उसने अपने कामयाबी का श्रेय, माता-पिता, भाई-बहन व विद्यालय के शिक्षकों को दिया है। बताया कि प्रथम स्थान लाने के लिए लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत के साथ सफलता हासिल की है। उसकी सफलता से रिश्तेदार व सगे संबंधी गदगद हैं पुपरी न्यूज़ आप के उज्वल भविष्य की कामना करती है