Posts

पुपरी - मंजिलें उन्ही को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है पंखो से कुछ नहीं होता हौसलों से उडान होती है

Image
पुपरी - कड़ी मेहनत और कुछ कर गुजरने का पक्का इरादा हो तो सफलता हर हाल में मिलती है। आप किसके घर पैदा हुए और आप कहां पढ़ रहे हैं ये मायने नहीं रखता। कामयाबी अमीरी का मोहताज नहीं होता। मैट्रिक के रिजल्ट में जिले के छात्र-छात्राओं ने इसे साबित कर दिया है। बेहद औसत और गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले छात्र-छात्राओं ने भी सफलता के परचम लहराकर बेहतर स्थान हासिल किया है।आज हम बात कर रहे हैं शहर के जाने माने व्यक्ति मो. अशरफ अली मुन्ना के पुत्र मो. फय्याज आलम की जिसने मैट्रिक में 72.2% अंक लाकर विद्यालय समेत क्षेत्र का नाम रोशन किया है। फय्याज की इस सफलता से मॉ माजदा खातुन भाई बहन रिश्तेदारों में खुशी की लहर है। उसने बताया कि वह आगे चलकर इंजीनियर बनना चाहता है। उसने अपने कामयाबी का श्रेय, माता-पिता, भाई-बहन व विद्यालय के शिक्षकों को दिया है। बताया कि प्रथम स्थान लाने के लिए लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत के साथ सफलता हासिल की है। उसकी सफलता से रिश्तेदार व सगे संबंधी गदगद हैं पुपरी न्यूज़ आप के उज्वल भविष्य की कामना करती है

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।

Image
पुपरी - आपने अक्सर सुना होगा की लोग ज़मीन से उठकर आसमान को छूते हैं। सफ़लता कोई सौगात में मिलने वाली चीज नहीं है । इसके लिए “निरंतर लगे रहना और डंटे रहना” पड़ता है । ऐसा कुछ कर दिखाया है। शिक्षा सेवक कैलाश महतो के पुत्र विशाल कुमार चौधरी ने। आज हम आपको इस विद्यार्थी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने मुश्किलों और अभावों के बीच रहते हुए मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में 450 अंक हासिल किया है। हम बात कर रहे हैं पुपरी गांव में रहने वाले विशाल कुमार चौधरी की…। जिन्होंने अपने माता-पिता और जिले का नाम है रोशन किया है। बचपन से जीवन संघर्ष से भरा हुआ था। पिता की गरीबी और परिस्थितियों के खिलाफ होने के बावजूद विशाल कुमार चौधरी ने कभी भी हिम्मत नहीं हारी और सभी के सामने खुद को साबित किया पुपरी न्यूज़ आपके उज्जवल भविष्य की कामना करती है। Tipu Tarzan 

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Image
पुपरी - अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर शहर स्थित लाल मंदिर परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें बच्चो ने पेंटिंग स्पीच डांस की प्रतिभा का परिचय दिया कार्यक्रम की अध्यक्षता मीना केजरीवाल ने किया। मौके पे उर्मिला बुबना श्वेता टीबरेवाल प्रियंका अग्रवाल नीलम केजरीवाल मीना केजरीवाल ममता शर्मा। शिवानी खेतान कविता बाजोरिया प्रीति बाजोरिया अनीता टिबरेवाल भावना बूबना ललिता बाजोरिया सीमा बुबना डोली सर्राफ अनजू जोशी अमीता नारोलिया शशी शशी शर्मा रीतू टीबरेवाल आदि मौजूद थीं ।

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

Image
पुपरी में एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का हुआ आयोजन। तीन आयुवर्ग के ग्यारह स्पर्धा में तैंतीस विजेता बने। राजबाग युवा संस्थान,पुपरी के तत्वावधान में रविवार को स्थानीय राजबाग खेल मैदान में एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। चैंपियनशिप के अंतर्गत तीन आयुवर्ग के ग्यारह स्पर्धाओं में एक सौ से अधिक बाल एथलीटों ने अपनी प्रतिभागिता दर्ज कराते हुये उत्कृष्ट खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया ।चैंपियनशिप के अंतर्गत आयोजित किड्स ग्रुप के 50 मीटर दौड़ में मो महताब प्रथम,रिशु द्वितीय व गौरव तृतीय,80 मीटर दौड़ में आदित्य राज प्रथम,मो हम्माद नोमानी द्वितीय व सिद्धांत सुमन राज तृतीय एवं 100 मीटर दौड़ में कुंदन प्रथम,ओम द्वितीय व रोहित तृतीय स्थान पर रहे।सब जूनियर ग्रुप के 100 मीटर दौड़ में मो हुसैन रजा प्रथम,रजनीश द्वितीय एवं मो अनीस मंसूरी तृतीय,200 मीटर दौड़ में मो सलमान प्रथम,सतीश द्वितीय व मो समीर अली तृतीय एवं लंबी कूद में मो साहिल नदाफ प्रथम,प्रिंस द्वितीय व मो अल्ताफ कमर तृतीय स्थान पर रहे।जूनियर ग्रुप के 100 मीटर दौड़ में आशीष प्रथम,दिव्यांशु द्वितीय व मुरारी तृतीय,200 मीटर दौड़ में अनुभव प...

पुपरी - दिल्ली पब्लिक स्कूल पुपरी बुढ़नद चौक में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा समेत अन्य मुद्दों को लेकर विद्यालय शिक्षा समिति व प्रबुद्ध नागरिकों की बैठक आयोजित की गयी।

Image
पुपरी - दिल्ली पब्लिक स्कूल पुपरी बुढ़नद चौक राइस मील में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा समेत अन्य मुद्दों को लेकर विद्यालय शिक्षा समिति व प्रबुद्ध नागरिकों की बैठक आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता निदेशक डॉ आर एच उजाला ने किया। बैठक में सबसे पहले विद्यालय की उपलब्धि पर चर्चा करते हुये निदेशक ने कहा कि करीब 9 बर्षो से संचालित इस विद्यालय का पुपरी में कोई दूसरी शाखा नही है। इसके कारण हमारा लक्ष्य सिर्फ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर देना है। कोरोना के कारण महीनो बाद खुले इस स्कूल में बच्चों की पढ़ाई व उसकी निरंतरता पर कोई असर न पड़े इसकी योजना पर चर्चा की गयी। बैठक में अन्य वक्ताओ ने भी अपना अपना बिचार प्रगट किया। मौके पर प्रबंधक एमएम आलम, सदस्य हाजी अबुल कलाम, शिक्षक जेएन मिश्रा, एस कुमार, मुनमुन ठाकुर, कुमारी नीलू, डॉ कलीम अख्तर, देवेंद्र मिश्र आदि मौजूद थे।

पुपरी - किड्स फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में गुलज़ार एलेवन की टीम ने सलमान एलेवन की टीम को 3-1 से पराजित किया।

Image
पुपरी - राजबाग युवा संस्थान,पुपरी के तत्वावधान में रविवार को स्थानीय राजबाग खेल मैदान में एकदिवसीय किड्स फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।चैंपियनशिप के फाइनल में गुलज़ार एलेवन की टीम ने सलमान एलेवन की टीम को 3-1 से पराजित कर विजेता ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया। विजेता टीम की ओर से अमित कुमार ने तीन तथा उपविजेता टीम की ओर से मो सलमान ने एक गोल दागे।अमित को फाइनल मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।इसके पूर्व खेले गये प्रथम सेमीफाइनल मैच में गुलज़ार एलेवन की टीम ने साहिल एलेवन की टीम को 4-3 से तथा सलमान एलेवन की टीम ने हम्माद एलेवन की टीम को 2-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। निर्णायक के रूप में मो आफताब,अमित कुमार एवं नीलेश कुमार की अहम भूमिका रही।फाइनल मैच समाप्ति उपरांत राजबाग युवा संस्थान के संयोजक अतुल कुमार एवं वरीय फुटबॉल खिलाड़ी जयशंकर झा के द्वारा विजेता तथा उपविजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को मेडल,पाठ्यपुस्तक सामग्री व ट्रॉफी प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। मौके पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुये संस्थान के संयोजक अतुल कुमार ने कहा की खेलकूद भी जीवन का अभिन्न अंग है और ...

पुपरी - जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देशानुसार सी ओ पुपरी कौशल किशोर द्विवेदी ने एल एम हाई स्कूल में अतिक्रमण का निरीक्षण किया।

Image
पुपरी -जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देशानुसार सी ओ पुपरी कौशल किशोर द्विवेदी ने एल एम हाई स्कूल में अतिक्रमण का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में स्कूल के जमीन पर खोले गये दुकान, क्षतिग्रस्त भाग में सब्जी बिक्रेता का रखा गया सामान व दीवाल पर बिभिन्न कोचिंग संस्थानों का बैनर पोस्टर देखकर सी ओ भड़क उठे। उन्होंने एच एम को अतिक्रमण को लेकर फटकार लगायी। निरीक्षण के मौके पर प्रभारी एच एम अजकार अहमद, रामानन्द प्रसाद, विजय कुमार, दिगम्बर आदि शिक्षक व कर्मी उपस्थित थे। ओ पुपरी कौशल किशोर द्विवेदी ने एल एम हाई स्कूल में अतिक्रमण का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में स्कूल के जमीन पर खोले गये दुकान, क्षतिग्रस्त भाग में सब्जी बिक्रेता का रखा गया सामान व दीवाल पर बिभिन्न कोचिंग संस्थानों का बैनर पोस्टर देखकर सी ओ भड़क उठे। उन्होंने एच एम को अतिक्रमण को लेकर फटकार लगायी। निरीक्षण के मौके पर प्रभारी एच एम अजकार अहमद, रामानन्द प्रसाद, विजय कुमार, दिगम्बर आदि शिक्षक व कर्मी उपस्थित थे।