पुपरी - पुपरी प्रखंड झेत्र के हरदिया गाँव में जितिया पर्व के अवसर पर बुध नद नदी में नहाने के क्रम में चार महिलाएं नदी की धार में बह गई। ग्रामीणों के सहयोग से तीन को बचा लिया।वहीं सरिता कुमारी की डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि जितिया पर्व के अवसर पर नदी में स्नान का धार्मिक महत्वं है।इसी बात को लेकर उक्त महिलाएं नदी में स्नान करने के लिए गई थी जिसमें नागेंद्र दास की पत्नी सुनीता देवी, पुत्री रागिनी कुमारी14,परमेश्वर साह की पुत्री सुरुचि 17,अन्य महिलाओं के साथ स्नान करने गई थी।नदी में तेज़ बहाओ के कारण चारों बह गईं।इसी बीच ग्रामीणों एवं मल्लाहों की मदद से तीन को ज़िंदा बचा लिया गया वहीँ सरिता कुमारी को काफी मोसक्कत के बाद निकाला गया।जब तक उसकी मौत हो चुकी।थी।