भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी उप जिला शाखा पुपरी के द्वारा गाढ़ा पंचायत के बेलमोहन टोला में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बाढ़ से प्रभावित 50 पीड़ित परिवार को दूध बिस्कुट मिनरल वाटर बाल्टी मग आदि का वितरण किया गया

भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी,उपजिला शाखा-पुपरी द्वारा आज पुपरी प्रखंड अंतर्गत गाढ़ा पंचायत के बेलमोहन ग्राम मे एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम मे बाढ़ से प्रभावित 50 दलित व पीड़ित परिवार तथा वयोवृद्ध लोगों के बीच जिला आपदा प्रबंधन प्रशाखा द्वारा यूथ रेडक्रॉस को आपूर्ति की गई बिस्किट,दूध पाउडर का पैकेट एवं मिनरल वाटर तथा उपजिला शाखा की ओर से बाल्टी व मग का वितरण किया गया।लाभार्थियों मे दो दिव्यांग जागेश्वर मुखिया एवं फेंकनी देवी भी शामिल थी।कार्यक्रम का संचालन कर रहे उपजिला शाखा के सचिव अतुल कुमार ने इस मौके पर कहा कि रेडक्रॉस पीड़ित मानवता की सेवा हेतु सदैव तत्पर एवं सतत प्रयत्नशील है।बाढ़ पीड़ितों की सेवा की दिशा मे रेडक्रॉस की पुपरी व सीतामढ़ी शाखा पूर्ण संवेदनशील है तथा लगातार प्रभावित परिवारों के बीच मे राहत कार्य का संचालन करती आ रही है।आज के राहत वितरण मे यूथ रेडक्रॉस के स्वयंसेवकों की अहम भूमिका रही।मौके पर रेडक्रॉस के वरीय सदस्य रामस्नेही पांडेय,मो.शाकीर हुसैन,देवेंद्र मिश्र,हृषिकेश चौधरी,राकेश रंजन,नवल किशोर पासवान,श्यामबाबू राय,दीनबंधु कुमार,अमरेंद्र पांडेय,मो.इरशाद,निर्भय पासवान,विजय यादव,रंजीत पांडेय,अश्विनी कुमार आदि भी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।