भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी उप जिला शाखा पुपरी के द्वारा नि:शुल्क फर्स्ट एड व शीतल पेयजल शिविर लगाया गया।
भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी,उपजिला शाखा-पुपरी(सीतामढ़ी) दशहरे के अवसर पर श्रद्धालुओं के सेवार्थ स्थानीय हनुमान बाग कुटी परिसर मे निःशुल्क फर्स्ट एड तथा शीतल पेयजल शिविर का संचालन कर रही है जिसका शुभारंभ आज से हो गया है। रेडक्रॉस के वरीय सदस्य मो.शाकीर हुसैन के नेतृत्व मे अमरेंद्र पांडेय,श्यामबाबू राय,दीनबंधु कुमार,यूथ रेडक्रॉस स्वयंसेवक मो.शेर अली,मो.आफ़ताब,सोनू कुमार,सत्यजीत कुमार,सुरेश शर्मा,विक्रम कुमार ठाकुर,मो.इरशाद आदि इस जनकल्याणकारी कार्य मे अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं।इस आशय की जानकारी देते हुये रेडक्रॉस उपजिला शाखा के सचिव अतुल कुमार ने बतलाया कि रेडक्रॉस के स्वयंसेवक आमजन के सेवार्थ सदैव तत्पर रहते हैं उसी परिपेक्ष्य मे इस शिविर का आयोजन किया गया है ताकि दूरदराज के ग्रामीण इलाकों से आये श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नही हो।
Comments
Post a Comment