पुपरी सीतामढ़ी पथ पर बछाड़पुर नैरा टोला के समीप नमाज़ पढ़ कर मस्जिद से निकल रहे दो सगे भाइयों व एक अन्य व्यक्ति को सुधा डेरी के गाड़ी की चपेट में आने से मौत।

पुपरी-
पुपरी सीतामढ़ी पथ पर बछाड़पुर नैरा टोला के समीप सीतामढ़ी की ओर से आ रही सुधा डेयरी की एक गाड़ी ने एक फूस के मकान सहित चार लोगों कोरौंदा ,जिसमे इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है।
     स्थानीय लोगों ने बताया कि मस्जिद से जोहर की नमाज़ पढ़ कर लगभग 1:30 बजे निकल रहे थे ।इसी बीच सुधा डेयरी की वान एक फूस के घर को तोड़ते हुए सीधा मस्ज़िद के गेट के समीप बने सौचालय से जा टकराई  इसी बीच नमाज़ पढ़ कर निकल रहे नसीर अहमद उर्फ़ हीरा (70) जहीर अहमद उर्फ़ मोती (65) दोनों सगे भाई एवं जाहिरुल उर्फ़ हीरा(45) रहमत (32) उक्त भान के चपेटे में आ गए ।ग्रामीणों ने जहीर अहमद,जाहिरुल एवं रहमत को हॉस्पिटल पहुंचा दिया गया वही नसीर अहमद उर्फ़ हीरा पर लोगों की नजर तब पड़ी जब गाडी की ठोकड से गिरे झोंपड़ी की तरफ ध्यान दिया। बाद में लोगों ने जब झोपडी को हटा कर नसीर अहमद को हॉस्पिटल पहुँचाया जहां नसीर अहमद ने दम तोड़ दिया।घायल की हालत नाज़ुक बताई जाती है।लोगों ने सड़क जाम कर दिया है प्रशाशन के लोग घटना स्थल पहुँच चुके हैं ।सी ओ लवकेश कुमार थानाध्यक्ष कपूर नाथ शर्मा ग्रामीणों द्वारा पकडे गए ड्राइवर एवं खलासी से पूछ ताछ कर रहे हैं ।
हादसे में एक भैंस एवं दो बाइक भी पूरी तरह से चूर चूर हो गया।
         मस्जिद के इमाम मौलाना मो असजद ने बताया कि नमाज़ ख़त्म होने के बाद लगभग 1:30 बजे दूध वाली गाड़ी ने रोंग साइड आकार ठोकड मारी।कई नमाज़ी निकले लेकिन चार लोग गाड़ी की चपेट में आ गये ।गाडी सीतामढ़ी की ओर से आ रही थी।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस स्थानीय विधायक सैय्यद अबू दोजाना बछाड़पुर पहूंच कर मृतक के परिजनों से मुलाकात कर संतावना दी। और कहा कि जल्द से जल्द मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा एवं ऐसे लापरवाही से गाड़ी चलाने वाले चालकों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।