भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन कर। सौ नये सदस्यों के बीच आजीवन सदस्यता का प्रमाण पत्र दिया गया
पुपरी - भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी,पुपरी उपजिला शाखा के तत्वावधान मे आज स्थानीय अनुमंडल कार्यालय के सभागार मे एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के प्रारंभ मे सर्वप्रथम पुपरी के एसडीओ सह उपजिला शाखा के अध्यक्ष किशोर कुमार का मो.शाकीर हुसैन के द्वारा बूके प्रदान कर स्वागत किया गया।तत्पश्चात उपजिला शाखा के सचिव अतुल कुमार ने अतिथियों का स्वागत करते हुये रेडक्रॉस के उद्देश्य व क्रियाकलापों के संबंध मे विस्तार से प्रकाश डाला।एसडीओ ने अपने संबोधन मे उपजिला शाखा द्वारा किये जा रहे जनकल्याणकारी कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की तथा एक विशेष अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को रेडक्रॉस से जोड़ने पर बल दिया।उन्होंने पीड़ित मानवता की सेवा को सर्वोच्चय प्राथमिकता देने की बात कही तथा सदस्यों से अपील किया कि सदैव सक्रिय रहकर इस उपजिला शाखा को राज्य मे शिखर पर पहुंचाने का कार्य करें।विशिष्ट अतिथि के रूप मे उपस्थित डॉ. कुमकुम सिन्हा एवं रामस्नेही पांडेय ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित किया।डॉ. कुमकुम सिन्हा ने पुपरी मे ब्लड बैंक के शीघ्र प्रारम्भ करने के लिये सार्थक पहल करने की बात कही।संबोधन पश्चात उपजिला शाखा द्वारा संचालित कपड़ा बैंक मे अधिकाधिक कपड़ा संग्रह करने मे अमूल्य योगदान के लिये ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल के एस.के.सुमन,निर्माण ट्रेडर्स के अंजय कुमार तथा कुमार मेडिकल हॉल के राजकुमार अग्रवाल को एसडीओ द्वारा प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।इसके पश्चात रेडक्रॉस के राज्य शाखा के मार्फत नई दिल्ली अवस्थित केंद्रीय कार्यालय से प्राप्त 100 आजीवन सदस्यता प्रमाणपत्र का वितरण एसडीओ द्वारा किया गया जिसमे प्रमुख रूप से प्रो.राजकुमार जोशी,मो.मोतिउर रहमान,रणजीत कुमार,जयनारायण राय,रघुनाथ पासवान,श्यामबाबू राय,दीनबंधु कुमार,प्रभात कुमार चंदन,अरविंद कुमार ठाकुर,रितेश कुमार,कमलेश झा,रामविलास प्रसाद,शशि कुमार,ब्रजमोहन चौधरी,विमल दास,अरुण कुमार मंडल,दीपक कुमार,मदन कुमार,कमलेश झा आदि शामिल थे।इस अवसर पर मो.इमरान वदूद गुड्डू,मो.फैजान जफर,राजकुमार मंडल,अमरेंद्र पांडेय,नवीन कुमार चौधरी,मो.शेर अली,सोनू कुमार,मो.आफ़ताब आदि भी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment