नेपाली शौफी शराब के 170 पीस के साथ सीतामढ़ी निवासी रोहित को पुपरी पुलिस ने भिट्ठा से किया गिरफ्तार
बाइक पर प्रेस,पॉकेट में क्राइम कंट्रोल समिति का कार्ड,और शराब की तस्करी,पुलिस ने दबोचा।
नेपाली शौफी शराब के 170 पीस के साथ सीतामढ़ी निवासी रोहित को पुपरी पुलिस ने भिट्ठा से किया गिरफ्तार ।
पुपरी - भारत-नेपाल सीमा पर शराब के मांफीया व तस्कर तथा कारोबारी शराब की खेप को नेपाल से भारत मे पहुंचाने के लिए पुलिस व एसएसबी को गच्चा देने के लिए विभिन्न चालाकियां कर रहे हैं,बावजूद इसके शराब सहित धरे जा रहे हैं । ताजा मामला पुपरी थानाक्षेत्र के भिट्ठा चौक का है जहां शराब के तस्कर सीतामढ़ी के राजोपट्टी निवासी बीरेंद्र सिंह के पुत्र रोहित कुमार को प्रेस लिखे बी आर 30 जे/8286 नम्बर की बाइक पर लदे तीन सौ एमएल की 170 पीस नेपाली शौफी शराब के साथ पुपरी थानाध्यक्ष कपूर नाथ शर्मा,एएसआई बबन प्रधान व जवानों ने गस्ती के दौरान गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार तस्कर नेपाल से शराब की खेप लाया था और पुलिस को चकमा देने के लिए उसने बाइक पर प्रेस लिखा रखा था।तलाशी के दौरान गिरफ्तार तस्कर के पॉकेट से दिल्ली क्राइम कंट्रोल समिति का कार्ड भी बरामद किया गया है। तस्कर ने 60 पीस शराब थैला में और 110 पीस शराब बाइक के पीछे बोड़ी में बांध रखी थी।पुलिस ने शक के आधार पर बाइक की तलाशी ली।कारण पुलिस स्थानीय मीडिया रिपोर्टर को अच्छी तरह पहचानती है।परन्तु इस शख्स को प्रेस लिखे बाइक के पीछे बोड़ी बांधे जाते देख पुलिस ने तलाशी ली तो पुलिस के शक पर पूरी तरह मुहर लग गई ।
Comments
Post a Comment