लायंस क्लब एक्टिव पुपरी 322ई का स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन।

पुपरी
शहर के कृष्णा कॉम्प्लेक्स स्थित होटल ग्रांड चमन में लायन्स क्लब एक्टिव 322 ई पुपरी का  चाटर्ड नाइट एवं आठवां स्थापना दिवस आयोजित किया गया ।कार्यक्रम में पटना से आये डिस्ट्रिक्ट 322 ई की गवर्नर लायन्स वीणा गुप्ता ,पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायंस डी बी गुप्ता ने कहा कि क्लब बना लेना बड़ी बात नहीं है। बड़ी बात तो ये होती है के क्लब या संस्थान के उद्देश्यों को जन हित में जन जन तक पहुंचाना और इस क्लब के अध्यक्ष के रूप में डाक्टर कुमकुम सिन्हा ने जो अब तक काम किया है वो सराहनीय है। पुपरी जैसे छोटी जगह में इन्होंने लायंस क्लब को एक नई पहचान दिला ने का काम किया है। लायन्स मधुसूदन कुमार ,आलोक कुमार ,यशस्वी ,जे एम टी कोदिनेटर लायन्स संजय अबअबआस्थि, एस एम कैशर हुसैन ,डॉ विजय शर्राफ ने लायन्स क्लब के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुये पीड़ित मानवता की सेवा के लिये आगे आने का आहवान किया । कार्यक्रम के दौरान नये आठ सदस्यों को डॉ डी बी गुप्ता व वीणा गुप्ता ने शपथ दिलायी।साथ ही क्लब का पिन लगा कर सम्मानित किया। वर्ष 2017 -18 के लिये नये अध्यक्ष के रूप में डॉ श्रीपति झा को मनोनीत किया गया। स्थापना दिवस समारोह के मौके पर लायंस डॉक्टर शलाउददीन लायंस गुलशन आरा लायन्स रामविलाश प्रसाद उर्फ टुन्ना जी बबिता प्रसाद डॉ रेयाज अहमद ,विकाश सिंह ,राजेश कुमार ,डॉ सन्तोष श्रीवास्तव , डॉ ओम प्रकाश ,मो फारूक आजम ,अतुल कुमार पंकज लाल दास आदि ने समारोह को सम्बोधित किया ।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।