पुपरी - डॉक्टर्स डे के अवसर पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी,उपजिला शाखा,पुपरी के द्वारा नगर के बुजुर्ग एवं सेवानिवृत्त चिकित्सकों को उनके सेवा भाव के लिये मिथिला पाग, पुष्पगुच्छ,अंगवस्त्र व जानकी उद्भव प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
पुपरी-डॉक्टर्स डे के अवसर पर रविवार को इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी,उपजिला शाखा,पुपरी के द्वारा नगर के बुजुर्ग एवं सेवानिवृत्त चिकित्सकों को उनके सेवा भाव के लिये मिथिला पाग, पुष्पगुच्छ,अंगवस्त्र व जानकी उद्भव प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस आशय की जानकारी देते हुये उपजिला शाखा के सचिव अतुल कुमार ने बतलाया कि सेवानिवृत्त सिविलसर्जन द्वय डॉ रामनाथ प्रसाद,डॉ एनएन शर्मा,सेवानिवृत्त उपनिदेशक डॉ यूसी मिश्रा,सेवानिवृत्त चिकित्सक डॉ ओमप्रकाश एवं बुजुर्ग चिकित्सक डॉ श्यामसुंदर प्रसाद व डॉ श्रीपति झा को रेडक्रॉस के वरीय सदस्य रणजीत कुमार मुन्ना के नेतृत्व मे रेडक्रॉस स्वयंसेवकों ने सम्मानित किया।
विदित हो कि डॉक्टर्स डे देश के सुप्रसिद्ध चिकित्सक व पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री रहे डॉ विधानचंद्र रॉय को श्रद्धांजलि और सम्मान देने के लिये उनकी जयंती एवं पुण्यतिथि जो कि संयोग से एक ही तिथि पहली जुलाई है पर प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है।मौके पर रेडक्रॉस स्वयंसेवक हृषिकेश कुमार चौधरी,पंकज कुमार बाजोरिया, हेमन्त शुक्ला, दिवस झा, इंद्र कुमार,रवि वर्मा, सौरभ मिश्रा, अमित कुमार पाण्डेय एवं अन्य उपस्थित थे।
Bahut khub mujhe garv h bhaiya jo aap janta ko sach se avgat karate h vo bhi ghar baithe
ReplyDeleteबहुत बहुत धन्यावाद आपका
DeleteI like this
ReplyDelete