Posts

Showing posts from March, 2020

पुपरी - चौबीस घंटे बिजली आपूर्ति बहाल रखने में पछुआ हवा बन रहा बाधक

Image
पुपरी - लॉकडाउन के दौरान चौबीस घंटे बिजली आपूर्ति बहाल रखने में पछुआ हवा बाधक बन गयी है। जगह जगह तार के नीचे लगे हरे पेड़ आपूर्ति में बाधा डाल रहा है। इस समस्याओं से निजात के लिये सोमवार को कनीय अभियंता प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में लाइनमैन रमेश कुमार, दिनेश राम, अरुण कुमार आदि कर्मियों ने दिनभर ट्री कटिंग का कार्य किया गया। कनीय अभियंता ने बताया कि 11000 लाईन के नीचे लगाये गए पेड़ बिजली आपूर्ति में बाधक बन गया है। यह परेशानी तेज हवा के समय पेड़ो की टहनियां व पत्ते बिजली के तार के सम्पर्क में आ जा रहा है। उन्होंने ने बताया कि बाजार समिति, राजबाग, झझिहट, हरदिया के अलाबे जहां भी यह समस्या है वहाँ ट्री कटिंग करवाया जा रहा है। इसके बाद लॉकडाउन के दौरान सही से बिजली मिल सकेगी।

पुपरी - लॉक डाउन में फँसे भागलपुर के 17 मज़दूर अपनी बेबसी पर आंसू बहा रहे हैं

Image
पुपरी - प्रखंड के रामपुर पचासी मध्य विद्यालय में लॉक डाउन में फँसे भागलपुर के 17 मज़दूर अपनी बेबसी पर आंसू बहा रहे हैं। उनके पास जो रुपए थे उसे पुलिस वाले ने ऐंठ लिये अब उनके सामने बेबसी के आलावे कुछ भी नहीं। जानकारी के मुताबिक भागलपुर ज़िले के कमलपुर गाँव के 17 मज़दूर अपने परिवार के लोगों को दो वक़्त की रोटी मुहैया कराने के ख्याल से सीतामढ़ी आए थे। इन सब की बदकिस्मती की लॉक डाउन के चक्कर मे फँस गए । सभी मजदूर पैदल घर के लिये निकले की सोमबार को प्रशासन ने समहौली सीमा पर सड़क पर पकड़ कर स्वास्थ्य जांच के बाद रामपुर पचासी मध्य स्कूल में लाकर रख दिया। वहाँ दिन में भोजन कराने के बाद एक गाड़ी से प्रशासन द्वारा सुरसंड की तरफ ले जाया गया। लेकिन वहाँ पर किसी ने उसे रहने नहीं दिया। मजबूरन पुलिस वाले फिर उन मज़दूरों को रामपुर पचासी के लिये वापस रात में लेकर लौटने लगे। इस बीच एक मोटे पुलिस ने उन मज़दूरों से 1700 रुपिया की मांग कर दी। नहीं देने की स्थिति में डंडे का खौफ दिखाया ।मजबूरन उन मज़दूरों ने आपस मे 700 रुपिया किसी तरह इक्कट्ठा कर पुलिस को दिया तब पुलिस ने उन मज़दूरों को फिर से रामपुर पचासी मिड्ल स्कूल...

पुपरी - कालाबाजारी रोकने को प्रशासन पुरी तरह चौकस।

Image
पुपरी - आम उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। की अब उन्हें दैनिक उपयोग की वस्तुएं महंगे किमतों में नहीं खरीदना पड़ेगा           बताते चलें कि लॉकडाउन की अवधि बढ़ने के साथ ही प्रशासन को यह भनक मिल गई की व्यवसायी अब दैनिक उपयोग की वस्तुओं पर किमत बढ़ा सकते हैं। ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए आलाधिकारियों के निर्देश पर सीओ पुपरी एवं थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार पुलिस बल के साथ व्यवसाइयों के दुकानों पर पहुंच कर सामानों की बिक्री लिस्ट चिपका दी। साथ ही दुकानदारों को सख्त निर्देश दिया कि निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर सामान न बेचे। साथ ही यह भी बता दिया गया की दुकानें सुबह  6 बजे से शाम 6बजे तक ही दुकानें खुली रहेंग। 

इन्डिया गेट पर लिखें शहीदों के नाम में सबसे ज्यादा नाम मुस्लिमों का, एम आई आदिल

Image
पुपरी - हिन्दुस्तान की आजादी की लड़ाई में हिन्दू मुस्लिम दोनों धर्म के लोगों ने साथ मिल कर कामयाबी हासिल किया था जिसका सबूत इन्डिया गेट पर लिखें शहीदों के नाम से साफ पता चलता है। उक्त बातें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एम आई आदिल ने नानपुर के अमन बाग में धरना पर बैठे लोगों से कही।        श्री आदिल ने कहा कि जब हिन्दुस्तान और पाकिस्तान के बीच जंग छिड़ा था तब कैप्टन अब्दुल हामिद ने अपनी जान की बाजी लगा कर हिन्दुस्तान को बचा लिया और पाकिस्तान को तबाह कर दिया। उन्होंने कहा कि आप जैसे लोगों के द्वारा CAA और NRC के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है उससे घबरा कर ही मोदी और अमीत साह की बोलती बन्द हो गई है। इतना ही नहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी धरना के डर से विधानसभा में यह प्रस्ताव ला दिया कि बिहार में NRC लागू नहीं होगा। उन्होंने ने अमीत साह और मोदी को आरे हांथों लेते हुए कहा कि लोकसभा के चुनाव में भारत के सभी मतदाताओं ने आधार कार्ड एवं चुनाव आयोग द्वारा निर्गत फोंटों पहचान पत्र दिखा कर ही अपना वोट डाला था जिसकी वजह से मोदी प्रधानमंत्री और अमीत साह गृहमंत्री बने फिर आज NRC के ...

पुपरी -संविधान बचाव कारवाँ नानपुर पहुंचा।

Image
पुपरी - संविधान बचाव कारवाँ नानपुर पहुंचा। बिहार कोंग्रेस के द्वारा चलाया जा रहा संविधान बचाव कारवाँ कार्यक्रम का आयोजन नानपुर में आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अल्पसंखयक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह यू पी प्रभारी मिन्नत रहमानी ने मोदी और अमित शाह पर जम कर निशाना साधा। उन्हों ने कहा कि आज देश में जितने भी तरह की सेंट्रल यूनिवर्सिटी है वह सभी कोंग्रेस की दी हुई है।जितनी भी सड़के ,बड़ी बड़ी फैक्ट्रियां, मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज है वह सभी कोंग्रेस की फि हुई है।भाजपा के मोदी ने देश में सिर्फ नफरत देने का काम किया है।देश की आज़ादी की लड़ाई में सभी धर्म मज़हब के लोगों ने हिस्सा लिया था तब जाकर आज़ादी मिली थी।उसी तरह से हम सभी देश वासियों को चाहिये कि आरएसएस और बीजेपी की इस सरकार को मिल जुल कर भगाएंगे तभी जाकर हमारे देश मे अमन और शांति आएगी। मौके पर कोंग्रेस ज़िला अध्यक्ष विमल शुक्ला,सीनियर लीडर डॉ मोबिनुल हक़,अंजारुल हक़ तौहीद एवं मो गुड्डू ,ओबैदुर्रह्मान ने भी कोंग्रेस की खूबियों को बताया साथ ही मोदी द्वारा संविधान विरोधी चलाए जा रहे कार्यक्रम को समाप्त करने के लिये एक जुट होने की अ...

पुपरी - एसडीओ धनंजय कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को शांति समिति की बैठक पुपरी थाने पर आयोजित की गई

Image
पुपरी-होली के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर स्थानीय थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की एसडीओ धनंजय कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार आयोजित की गई. बैठक में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व दोनों समुदाय के लोग मौजूद थे. एसडीओ श्री कुमार ने कहा कि पर्व त्योहार खुशियों के संदेश को लेकर आता है. होली आपसी भाईचारे को मजबूत करने वाला पर्व है. ऐसे में शांति एवं सद्भाव पूर्ण वातावरण में मनाएं दोनों समुदाय के लोग इस पर्व को मिलजुल कर मनाएं होली पर्व में हुड़दंग करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. होली के अवसर पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी. डीएसपी संजय कुमार पांडेय ने कहा कि उन्होंने लोगों से इस अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए शांति एवं सद्भावना पुपरी की पहचान है. यहां के लोग ने हमेशा आपसी भाईचारा को मजबूत प्रदान कर शांति एवं सद्भावना के साथ पर्व त्यौहार मनाते रहते हैं. थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने इस अवसर पर उपद्रव करने वालों के विरुद्ध प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि कहीं से भी सूचना मिल...

पुपरी - विषाक्त भोजन खाने से 42 लोग बीमार। इनमे वृद्ध, बच्चे के अलावे 17 महिला शामिल है

Image
पुपरी-बौरा बाजितपुर पंचायत के गंगापट्टी गाँव में मंगलवार की रात विषाक्त भोजन खाने से 42 लोग बीमार हो गये। इनमे वृद्ध, बच्चे के अलावे 17 महिला शामिल है। घटना की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन में हडक़ंप मच गया। बीडियो रागनी साहू व चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामाशंकर प्रसाद ने मोर्चा संभाला। इसके बाद गांव में शिविर लगा कर व 20 लोगो का पीएचसी में इलाज कराया गया। जानकारी के मुताबिक सोमबार की रात ग्रामीण परीक्षण राउत की पत्नी के श्राद्धकर्म के मौके पर भोज थी। जिसमें चावल, दाल, सब्जी के अलावे दही की व्यवस्था थी। रात्रि में ही लोगो को उल्टी, दस्त के साथ पेट मे दर्द होने लगा। इसके बाद सुबह में लोग पीएचसी पहुंचने लगे। इसके बाद मामला गंभीर देख 22 लोगो को गांव में मेडिकल टीम द्वारा इलाज शुरू हुआ। बीमार लोगो में भाग्यनारायन राउत (55), चांदनी कुमारी (18), फूलों देवी (50), अनिता देवी (50), रीना देवी (30), संजू कुमारी (16), प्रमिला देवी (40), पिंकी देवी (30), शांति देवी (55), मुनचुन देवी (50), बेचनी देवी (60), नवीन राउत (15), अशोक राउत (52), सूरत राउत (55), रंजू देवी (40), सितावर देवी (40), खुशब...

पुपरी-विषाक्त भोजन खाने से 42 लोग बीमार। इनमे वृद्ध, बच्चों के अलावे 17 महिला शामिल ।

Image
पुपरी - बौरा बाजितपुर पंचायत के गंगापट्टी गाँव में मंगलवार की रात विषाक्त भोजन खाने से 42 लोग बीमार हो गये। इनमे वृद्ध, बच्चे के अलावे 17 महिला शामिल है। घटना की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन में हडक़ंप मच गया। बीडियो रागनी साहू व चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामाशंकर प्रसाद ने मोर्चा संभाला। इसके बाद गांव में शिविर लगा कर व 20 लोगो का पीएचसी में इलाज कराया गया। जानकारी के मुताबिक सोमबार की रात ग्रामीण परीक्षण राउत की पत्नी के श्राद्धकर्म के मौके पर भोज थी। जिसमें चावल, दाल, सब्जी के अलावे दही की व्यवस्था थी। रात्रि में ही लोगो को उल्टी, दस्त के साथ पेट मे दर्द होने लगा। इसके बाद सुबह में लोग पीएचसी पहुंचने लगे। इसके बाद मामला गंभीर देख 22 लोगो को गांव में मेडिकल टीम द्वारा इलाज शुरू हुआ। बीमार लोगो में भाग्यनारायन राउत (55), चांदनी कुमारी (18), फूलों देवी (50), अनिता देवी (50), रीना देवी (30), संजू कुमारी (16), प्रमिला देवी (40), पिंकी देवी (30), शांति देवी (55), मुनचुन देवी (50), बेचनी देवी (60), नवीन राउत (15), अशोक राउत (52), सूरत राउत (55), रंजू देवी (40), सितावर देवी (40), खु...

पुपरी- बिजली विभाग मार्च महीने को लेकर बकायेदारों के बिरुद्ध बिधुत बिच्छेदन के साथ बिल बसूली अभियान तेज कर दिया है।

Image
पुपरी- बिजली विभाग मार्च महीने को लेकर बकायेदारों के बिरुद्ध बिधुत बिच्छेदन के साथ बिल बसूली अभियान तेज कर दिया है। गुरुबार को विधुत आपूर्ति अबर प्रमंडल के सहायक अभियंता विवेक कुमार, कनीय अभियंता प्रमोद कुमार के नेतृत्व में हरदिया व सिंगयाही गांव में बकाया राशि 2 लाख 67 हजार 226 रुपये जमा नही करने बाले 28 उपभोक्ताओं का लाइन काट दिया गया। वही उपभोक्ताओं से 1 लाख 38 हजार 445 रुपये बकाया मद की राशि बसूल किया गया। मौके पर लाइनमैन राजीव कुमार, रमेश कुमार, अरुण कुमार, प्रिंस कुमार, नवीन झा, राजकुमार यादव, अनिल कुमार महतो, कवि कुमार शामिल रहे। सहायक अभियंता ने बताया कि इस माह में हर बकायेदार के विरुद्ध कार्रवाई होगी।