पुपरी - चौबीस घंटे बिजली आपूर्ति बहाल रखने में पछुआ हवा बन रहा बाधक
पुपरी - लॉकडाउन के दौरान चौबीस घंटे बिजली आपूर्ति बहाल रखने में पछुआ हवा बाधक बन गयी है। जगह जगह तार के नीचे लगे हरे पेड़ आपूर्ति में बाधा डाल रहा है। इस समस्याओं से निजात के लिये सोमवार को कनीय अभियंता प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में लाइनमैन रमेश कुमार, दिनेश राम, अरुण कुमार आदि कर्मियों ने दिनभर ट्री कटिंग का कार्य किया गया। कनीय अभियंता ने बताया कि 11000 लाईन के नीचे लगाये गए पेड़ बिजली आपूर्ति में बाधक बन गया है। यह परेशानी तेज हवा के समय पेड़ो की टहनियां व पत्ते बिजली के तार के सम्पर्क में आ जा रहा है। उन्होंने ने बताया कि बाजार समिति, राजबाग, झझिहट, हरदिया के अलाबे जहां भी यह समस्या है वहाँ ट्री कटिंग करवाया जा रहा है। इसके बाद लॉकडाउन के दौरान सही से बिजली मिल सकेगी।