पुपरी - एसडीओ धनंजय कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को शांति समिति की बैठक पुपरी थाने पर आयोजित की गई





पुपरी-होली के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर स्थानीय थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की एसडीओ धनंजय कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार आयोजित की गई. बैठक में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व दोनों समुदाय के लोग मौजूद थे. एसडीओ श्री कुमार ने कहा कि पर्व त्योहार खुशियों के संदेश को लेकर आता है.
होली आपसी भाईचारे को मजबूत करने वाला पर्व है. ऐसे में शांति एवं सद्भाव पूर्ण वातावरण में मनाएं दोनों समुदाय के लोग इस पर्व को मिलजुल कर मनाएं होली पर्व में हुड़दंग करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. होली के अवसर पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी. डीएसपी संजय कुमार पांडेय ने कहा कि उन्होंने लोगों से इस अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए शांति एवं सद्भावना पुपरी की पहचान है. यहां के लोग ने हमेशा आपसी भाईचारा को मजबूत प्रदान कर शांति एवं सद्भावना के साथ पर्व त्यौहार मनाते रहते हैं.
थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने इस अवसर पर उपद्रव करने वालों के विरुद्ध प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि कहीं से भी सूचना मिलने पर पुलिस पुलिस कार्रवाई करेंगे उन्होंने लोगों से अफवाह पर ध्यान ना देने की अपील करते हुए कहा कि अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी. मौके पर बीडीओ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रामाशंकर प्रसाद, रागनी साहू, कार्यपालक पदाधिकारी अजित कुमार शर्मा, राजस्व पदाधिकारी स्मिता कुमारी, दरोगा दयाशंकर साह, मुखिया जवाहर साह, राजदेव राय,रामाशंकर साह, पसंस अरविंद चौधरी, पूर्व प्रमुख शरनागत सिंह, रामस्नेही पाण्डेय, महेश्वर गिरि, रामू मिश्रा ,अतुल कुमार, आशुतोष कुमार, विनोद राय, सीता प्रसाद, प्रहलाद राय, मो इसरारुल हक पप्पू, अशरफ अली, आलम गिरी,मो मुर्तजा, नफीस खान, मो शाकिर हुसैन, उजाले खान, सफी अख्तर निराले, सुमन कुमार कंचन, सीताराम मुखिया, समेत अन्य मौजूद थे.

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।