पुपरी- बिजली विभाग मार्च महीने को लेकर बकायेदारों के बिरुद्ध बिधुत बिच्छेदन के साथ बिल बसूली अभियान तेज कर दिया है।
पुपरी- बिजली विभाग मार्च महीने को लेकर बकायेदारों के बिरुद्ध बिधुत बिच्छेदन के साथ बिल बसूली अभियान तेज कर दिया है। गुरुबार को विधुत आपूर्ति अबर प्रमंडल के सहायक अभियंता विवेक कुमार, कनीय अभियंता प्रमोद कुमार के नेतृत्व में हरदिया व सिंगयाही गांव में बकाया राशि 2 लाख 67 हजार 226 रुपये जमा नही करने बाले 28 उपभोक्ताओं का लाइन काट दिया गया। वही उपभोक्ताओं से 1 लाख 38 हजार 445 रुपये बकाया मद की राशि बसूल किया गया। मौके पर लाइनमैन राजीव कुमार, रमेश कुमार, अरुण कुमार, प्रिंस कुमार, नवीन झा, राजकुमार यादव, अनिल कुमार महतो, कवि कुमार शामिल रहे। सहायक अभियंता ने बताया कि इस माह में हर बकायेदार के विरुद्ध कार्रवाई होगी।

Comments
Post a Comment