पुपरी -संविधान बचाव कारवाँ नानपुर पहुंचा।
पुपरी - संविधान बचाव कारवाँ नानपुर पहुंचा।बिहार कोंग्रेस के द्वारा चलाया जा रहा संविधान बचाव कारवाँ कार्यक्रम का आयोजन नानपुर में आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अल्पसंखयक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह यू पी प्रभारी मिन्नत रहमानी ने मोदी और अमित शाह पर जम कर निशाना साधा।
उन्हों ने कहा कि आज देश में जितने भी तरह की सेंट्रल यूनिवर्सिटी है वह सभी कोंग्रेस की दी हुई है।जितनी भी सड़के ,बड़ी बड़ी फैक्ट्रियां, मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज है वह सभी कोंग्रेस की फि हुई है।भाजपा के मोदी ने देश में सिर्फ नफरत देने का काम किया है।देश की आज़ादी की लड़ाई में सभी धर्म मज़हब के लोगों ने हिस्सा लिया था तब जाकर आज़ादी मिली थी।उसी तरह से हम सभी देश वासियों को चाहिये कि आरएसएस और बीजेपी की इस सरकार को मिल जुल कर भगाएंगे तभी जाकर हमारे देश मे अमन और शांति आएगी।
मौके पर कोंग्रेस ज़िला अध्यक्ष विमल शुक्ला,सीनियर लीडर डॉ मोबिनुल हक़,अंजारुल हक़ तौहीद एवं मो गुड्डू ,ओबैदुर्रह्मान ने भी कोंग्रेस की खूबियों को बताया साथ ही मोदी द्वारा संविधान विरोधी चलाए जा रहे कार्यक्रम को समाप्त करने के लिये एक जुट होने की अपील भी किया।
कार्यक्रम का संचालन मो वसीम ने किया।आये मेहमानों का स्वागत शॉल ओढा कर एवं फूल माला से किया।अंत मे यू पी प्रभारी मिन्नत रहमानी ने संवाददाताओं को संबोधित भी किया।




Comments
Post a Comment