इन्डिया गेट पर लिखें शहीदों के नाम में सबसे ज्यादा नाम मुस्लिमों का, एम आई आदिल
पुपरी - हिन्दुस्तान की आजादी की लड़ाई में हिन्दू मुस्लिम दोनों धर्म के लोगों ने साथ मिल कर कामयाबी हासिल किया था जिसका सबूत इन्डिया गेट पर लिखें शहीदों के नाम से साफ पता चलता है। उक्त बातें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एम आई आदिल ने नानपुर के अमन बाग में धरना पर बैठे लोगों से कही।
श्री आदिल ने कहा कि जब हिन्दुस्तान और पाकिस्तान के बीच जंग छिड़ा था तब कैप्टन अब्दुल हामिद ने अपनी जान की बाजी लगा कर हिन्दुस्तान को बचा लिया और पाकिस्तान को तबाह कर दिया।
उन्होंने कहा कि आप जैसे लोगों के द्वारा CAA और NRC के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है उससे घबरा कर ही मोदी और अमीत साह की बोलती बन्द हो गई है। इतना ही नहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी धरना के डर से विधानसभा में यह प्रस्ताव ला दिया कि बिहार में NRC लागू नहीं होगा।
उन्होंने ने अमीत साह और मोदी को आरे हांथों लेते हुए कहा कि लोकसभा के चुनाव में भारत के सभी मतदाताओं ने आधार कार्ड एवं चुनाव आयोग द्वारा निर्गत फोंटों पहचान पत्र दिखा कर ही अपना वोट डाला था जिसकी वजह से मोदी प्रधानमंत्री और अमीत साह गृहमंत्री बने फिर आज NRC के लिए आधार कार्ड और फोंटों पहचान पत्र की मान्यता क्यों नहीं।अगर NRC में आधार और फोंटों पहचान पत्र की अहमियत नहीं है तो मोदी और अमीत साह को इस्तीफा दे देना चाहिए। मौके पर कमिटी के सदर अब्दुल गफ्फार, सेक्रेटरी मो. एजाज, मो. रहमत, मौलाना इजहार, मो. दिलशाद, मो. राशिद, मो. मोइनुद्दीन, मो. गयासुद्दीन, मो. आरिफ, निक़हत खातुन, सानिया खातुन, दरअखसां, शाबरीन, सहित अन्य ने भी धरने को सम्बोधित किया।




Comments
Post a Comment