पुपरी - लॉक डाउन में फँसे भागलपुर के 17 मज़दूर अपनी बेबसी पर आंसू बहा रहे हैं
इन सब की बदकिस्मती की लॉक डाउन के चक्कर मे फँस गए । सभी मजदूर पैदल घर के लिये निकले की सोमबार को प्रशासन ने समहौली सीमा पर सड़क पर पकड़ कर स्वास्थ्य जांच के बाद रामपुर पचासी मध्य स्कूल में लाकर रख दिया। वहाँ दिन में भोजन कराने के बाद एक गाड़ी से प्रशासन द्वारा सुरसंड की तरफ ले जाया गया। लेकिन वहाँ पर किसी ने उसे रहने नहीं दिया।
मजबूरन पुलिस वाले फिर उन मज़दूरों को रामपुर पचासी के लिये वापस रात में लेकर लौटने लगे। इस बीच एक मोटे पुलिस ने उन मज़दूरों से 1700 रुपिया की मांग कर दी। नहीं देने की स्थिति में डंडे का खौफ दिखाया ।मजबूरन उन मज़दूरों ने आपस मे 700 रुपिया किसी तरह इक्कट्ठा कर पुलिस को दिया तब पुलिस ने उन मज़दूरों को फिर से रामपुर पचासी मिड्ल स्कूल 12 बजे रात में पहुंचा दिया। तब से मजदूर घर जाने की गुहार लगा रहा है।




Comments
Post a Comment