पुपरी - चौबीस घंटे बिजली आपूर्ति बहाल रखने में पछुआ हवा बन रहा बाधक


पुपरी - लॉकडाउन के दौरान चौबीस घंटे बिजली आपूर्ति बहाल रखने में पछुआ हवा बाधक बन गयी है। जगह जगह तार के नीचे लगे हरे पेड़ आपूर्ति में बाधा डाल रहा है। इस समस्याओं से निजात के लिये सोमवार को कनीय अभियंता प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में लाइनमैन रमेश कुमार, दिनेश राम, अरुण कुमार आदि कर्मियों ने दिनभर ट्री कटिंग का कार्य किया गया।
कनीय अभियंता ने बताया कि 11000 लाईन के नीचे लगाये गए पेड़ बिजली आपूर्ति में बाधक बन गया है। यह परेशानी तेज हवा के समय पेड़ो की टहनियां व पत्ते बिजली के तार के सम्पर्क में आ जा रहा है। उन्होंने ने बताया कि बाजार समिति, राजबाग, झझिहट, हरदिया के अलाबे जहां भी यह समस्या है वहाँ ट्री कटिंग करवाया जा रहा है। इसके बाद लॉकडाउन के दौरान सही से बिजली मिल सकेगी।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।