पुपरी - विषाक्त भोजन खाने से 42 लोग बीमार। इनमे वृद्ध, बच्चे के अलावे 17 महिला शामिल है


पुपरी-बौरा बाजितपुर पंचायत के गंगापट्टी गाँव में मंगलवार की रात विषाक्त भोजन खाने से 42 लोग बीमार हो गये। इनमे वृद्ध, बच्चे के अलावे 17 महिला शामिल है। घटना की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन में हडक़ंप मच गया। बीडियो रागनी साहू व चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामाशंकर प्रसाद ने मोर्चा संभाला। इसके बाद गांव में शिविर लगा कर व 20 लोगो का पीएचसी में इलाज कराया गया।
जानकारी के मुताबिक सोमबार की रात ग्रामीण परीक्षण राउत की पत्नी के श्राद्धकर्म के मौके पर भोज थी। जिसमें चावल, दाल, सब्जी के अलावे दही की व्यवस्था थी। रात्रि में ही लोगो को उल्टी, दस्त के साथ पेट मे दर्द होने लगा। इसके बाद सुबह में लोग पीएचसी पहुंचने लगे। इसके बाद मामला गंभीर देख 22 लोगो को गांव में मेडिकल टीम द्वारा इलाज शुरू हुआ। बीमार लोगो में भाग्यनारायन राउत (55), चांदनी कुमारी (18), फूलों देवी (50), अनिता देवी (50), रीना देवी (30), संजू कुमारी (16), प्रमिला देवी (40), पिंकी देवी (30), शांति देवी (55), मुनचुन देवी (50), बेचनी देवी (60), नवीन राउत (15), अशोक राउत (52), सूरत राउत (55), रंजू देवी (40), सितावर देवी (40), खुशबू कुमारी (16), जिबछ राउत (55), सोगारथ राउत (55) और बेचनी देवी (60) शामिल है। जबकि गांव में मेडिकल टीम द्वारा रामाकांत राउत (67), रूपेश कुमार (13), लालबाबू राउत (56), विशम्भर राउत (42), विंदा राउत (65), सीता देवी (26), ममता कुमारी (18), मीना देवी (35), हरेराम राउत (38), सोगारथ राउत (56), दौलत देवी (50), खुशबू कुमारी (8), सुधा देवी (25), मोहन राउत (22), चिंटू कुमार (12), प्रियांशु कुमार (8), अखिलेश राउत (32), केवला देवी (30), मीरा कुमारी (16) आदि शामिल है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी श्री प्रसाद ने बताया कि मामला फ़ूड पॉइजनिंग का है।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।