पुपरी - हरिहरनाथ - मुक्तिनाथ सांस्कृतिक यात्रा की स्वागत एवं शोभायात्रा की तैयारी पुरी कर ली गई है।


पुपरी - हरिहरनाथ - मुक्तिनाथ सांस्कृतिक यात्रा की स्वागत एवं शोभायात्रा की तैयारी पुरी कर ली गई है। अनुमंडल वासियों के द्वारा 02/04/2018 को शोभा यात्रा का स्वागत  महुआगाछी से किया जा रहा है रथ का आगमन महुआगाछी में 10:00 बजे होगा   महुआगाछी के बाद  कोयली बाजार, नानपुर, बहेड़ा, गैस गोदाम पुपरी  के पास भव्य तरीके से स्वागत किया जाएगा उसके बाद रथयात्रा शोभायात्रा के साथ रघुनी गोप टावर, स्टेशन चौक दुर्गा मंदिर, स्टेशन रोड, आजाद टावर चौक, लोहापट्टी, बसंत चौक, नागेश्वर नाथ मंदिर, केला मंडी, टावर चौक, कर्पूरी चौक, सिनेमा रोड होते हुए डीएवी प्रांगण में पहूंचेगी पहूंचेगी जहां आरती व धर्मसभा के आयोजन के बाद आगंतुक अतिथियों को भोजन के बाद पुपरी सीतामढ़ी रोड से आवापुर, बाजपट्टी होते हुए पंथपाकर के लिए प्रस्थान करेगी।
सभी बन्धुओं से आग्रह है कि सुबह आठ बजे पुपरी के राजबाग खेल मैदान में बाईक के साथ एकत्रित होकर महुआगाछी चलने का प्रयास करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।