पुपरी - सरकार द्वारा हर घर निःशुल्क बिजली कनेक्शन देने को लेकर शुरू की गई सौभाग्य योजना अंतर्गत मंगलवार को झझिहट पंचायत भवन पर शिविर का आयोजन किया गया।
पुपरी - सरकार द्वारा हर घर निःशुल्क बिजली कनेक्शन देने को लेकर शुरू की गई सौभाग्य योजना अंतर्गत मंगलवार को झझिहट पंचायत भवन पर शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कनेक्शन लेने के लिए नये उपभोक्ताओं की भीड़ लगी रही। इस बार शिविर में बिजली बिल में गड़बड़ी एवं मीटर नही लगने की शिकायत को लेकर आवेदन जमा करने की व्यवस्था की गई थी। शिविर में विभाग की ओर से प्रोजेक्टर के माध्यम से सौभाग्य योजना की जानकारी उपभोक्ताओं को दी गई। शिविर का संचालम करते हुए कनीय अभियंता संतोष कुमार ने उपभोक्ताओं को बताया कि शिविर में कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद एजेंसी के कर्मी घर-घर जाकर मीटर, तार, मेन स्वीच आदि लगा कनेक्शन का कार्य पूरा करेंगे। बताया कि यह प्रक्रिया मुफ्त होगी। उन्होंने लोगो से इस नाम पर किसी को कोई पैसा नही देने की अपील की। कहा कि अगर कोई व्यक्ति इस नाम पर रुपये की मांग करता है तो कार्यालय में इसकी शिकायत की जाए। शिविर में दर्जनों लोगों ने आधार नंबर की छाया प्रति, मोबाइल नंबर जमा कराया। बताया गया कि यह शिविर तीन दिनों के लिए इस पंचायत में आयोजित की गई है। मौके पर लाइन मैन राजीव कुमार, रमेश कुमार, अरुण कुमार, कर्मी मनोज कुमार, मो इब्रान अली, गोदरेज कंपनीमो. अमित कुमार, कुंदन कुमार, राम प्रबोध कुमार समेत दर्जनों लोग मौजुद थे।
Comments
Post a Comment