एक हिरण ने आज एक टाइगर का किया शिकार

पुपरी - काले हिरण के शिकार मामले मे करीब 20 साल पुराने मामले में जोधपुर की अदालत ने सलमान खान को दोषी करार देते हुए पांच साल की सजा सुनाई है , आगे उन्हें राहत मिलती है या नही यह न्यायालय का अधिकार है ।लेकीन उनके मानवीय कार्यों को देखते हुए राहत की अपेक्षा  है , इंसानियत बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान का एक ऐसा पहलू है, जिसके बारे में शायद बहुत ज्यादा लोग नहीं जानते। सलमान बहुत खामोशी से चैरिटी के अपने कामों को अंजाम देते रहते हैं।2002 में  Being Human के नाम से एक गैर सरकारी संगठन की स्थापना की और बहुत से अभावग्रस्त लोगों की मदद की। संगठन ने महाराष्ट्र और उसके बाहर कई गांवों को गोद लेकर उनकी तकदीर बदल दी। संगठन का मुख्य उद्देश्य इन गांवों में शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रसार को बढ़ावा देना है।
सभी धर्मों का सम्मान सलमान को औरो से अलग दिखाता है ।सलमान अपने घर पे पिछले कई सालो से गणेशोत्सव पर गणपति पूजन करते आ रहे है जबकि  उनहे  कटटरपंथीयो द्वारा धमकी भी दी गई थी । उस वक्त सलमान ने कहा था  'हमारे घर में गणपति की स्थापना कई सालों से होती आ रही हैं। और यह मेरी बहन अर्पिता की वजह से हुआ है, उसी ने पहली बार बोला था कि हम भी अपने घर में गणपति लाएंगे।  मेरी भी गणेश भगवान मे बहुत आस्था है"। अर्पिता सलमान की मुहबोली बहन.है ।यह और बात है कि खान परिवार का अर्पिता के प्रति प्रेम बिल्कुल ऐसा है मानो वो उनकी सगी बेटी हो।
सलमान के पिता सलीम खान  सुबह मॉर्निंग वॉक पर जाया करते थे और वहां फुटपाथ पर बैठे गरीबों को कुछ ना कुछ दान किया करते थे। उन गरीब लोगों में से एक अर्पिता की माँ भी थी।  एक दिन.जब सलीम  फुटपाथ के पास से गुजर रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि अपनी बेटी (अर्पिता) को जन्म देने के बाद उस गरीब महिला (अर्पिता की माँ) की मृत्यु हो गई थी।मासूम को ऐसी हालत में फुटपाथ पर पड़ा देख सलीम उसे अपने साथ अपने घर ले आए,उस मासूम बच्ची को अपने परिवार का हिस्सा बनाने का फैसला लिया। यह अर्पिता ही थी।
ऐसी बहुत सारी मानवीय संवेदनाओ से भरी बाते सलमान और उसके परिवार की है। आज यह सुपरस्टार जेल मे है पर करोड़ों चाहने वालों की दुआएं इसके साथ है।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।