पुपरी-मुज़फ़्फ़रपुर सीतामढ़ी एन एच पर आज दिनभर मंडराता रहा खतरा

पुपरी-मुज़फ़्फ़रपुर सीतामढ़ी एन एच पर आज दिनभर मंडराता  रहा खतरा

सीतामढ़ी  डुमरा थाना के लगमा  पेट्रोल पम्प के नजदीक सीतामढ़ी से मुजफ्फरपुर की ओर आ रहे  तीर्थ यात्रियों से भरी टूरिस्ट बस पलट गयी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सीतामढ़ी से मुज़फ़्फ़रपुर की ओर आ रही राजस्थान के तीर्थ यात्रियों से भरी आरजे18पीबी- 2807 नंबर की यात्री बस एनएच 77 पर चढ़ने के क्रम में पलट गई। जिससे ढेर सारे तीर्थ यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं। पलटने के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। यात्री चीखने चिल्लाने लगे। स्थानीय लोगों की मदद से घायल यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया। घटना की सूचना पाकर डुमरा थाना मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया।  प्रशासन द्वारा राहत कार्य जारी है।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।