पुपरी - सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुसूचित जाति, जनजाति अधिनियम में किए गए बदलाव के विरोध में पुपरी शहर भी पुरी तरह बंद रहा ।
पुपरी - सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुसूचित जाति, जनजाति अधिनियम में किए गए बदलाव के विरोध में आज सोमबार को पुपरी शहर को बंद कराया गया। बंद समर्थको ने जगह जगह टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। शहर में बंदी का वयापक असर दिखा। इसमे अनुसूचित जाति, जनजाति, दलित, महादलित के अलावे राजद, जनाधिकार पार्टी, कांग्रेश के सैकडों कार्यकर्ताओं ने समर्थन किया और बंदी में शामिल हुए। रेल व वाहन परिचालन को रोक एवं शहर में दुकाने बंद कराया। इस दौरान शहर में सारी दुकाने व प्रतिष्ठान बंद रही। बंदी जुलश स्टेशन रोड, नागेश्वर स्थान रोड, टावर चौक रोड, कर्पूरी चौक, अनुमंडल चौक, लोहापट्टी रोड समेत अन्य चौक चौराहों का भ्रमण किया। बंदी में शामिल लोगों व कार्यकर्ताओं ने दुकानदारों से बंद में सहयोग देने की अपील की। बंद जुलश का नेतृत्व राजद के नेता , जिला पार्षद श्री नाथ राय, पूर्व प्रमुख शरणागत सिंह, मनोज कुमार यादव श्याम राज, कॉग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मो. मोतिउर रहमान उर्फ आलमगीर, इसरारूल ह़क पप्पू जन अधिकार पार्टी के प्रदेश सचिब अवध किशोर यादव, श्रबन राय, अधिवक्ता महिंदर पासवान, अधिवक्ता नागेन्द्र राम. पप्पू पासवान राम कृपाल दास, विमल कुमार, मुखिया माधो राम, उपेंद्र पासवान, कुंदन, विक्रम, रवि प्रकाश समेत अन्य ने किया।
Comments
Post a Comment