पुपरी - हाईटेक आई केयर सेन्टर व हाईटेक चाइल्ड केयर सेन्टर का उद्घाटन स्थानीय विधायक सैय्यद अबू दोजाना ने किया ।

पुपरी - हाईटेक आई केयर सेन्टर व हाईटेक चाइल्ड केयर सेन्टर का उद्घाटन स्थानीय विधायक सैय्यद अबू दोजाना ने किया ।
शहर स्थित मलंग स्थान के समीप आज हाईटेक आई केयर एवं हाईटेक चाइल्ड केयर सेन्टर के उद्घाटन समारोह के मौके पर बोलते हुए विधायक सैय्यद अबू दोजाना ने कहा कि पुपरी जैसै छोटे जगह पर हाईटेक आई केयर और हाईटेक चाइल्ड केयर के खुल ने से आस पास के लोगों को अब बेहतर इलाज के लिए. दिल्ली पटना जैसे जगहों पर भटकना नहीं होगा। उन्हे अब कम पैसों में ही अपने शहर में बेहतर इलाज करा सकते हैं साथ ही समय की भी बचत होगी। इस दौरान उन्होंने ने खुद के आंख का भी जांच करवाया। आई केयर के संचालक डाक्टर एम. आज़म एवं डॉक्टर एस अली ने बताया कि या आंखों की जांच फेको विधि से की जाती है। वहीं हाईटेक चाइल्ड केयर सेन्टर के संचालक डाक्टर राजीव कुमार व डाक्टर एम. के. तबरेज ने बताया कि ये सेंटर 24 घंटे मरीजो की सेवा के लिए  चालू रहेगा मौके पर डाक्टर शहाबुद्दीन. डाक्टर शफीउल्लाह. डाक्टर कलीम अख्तर डाक्टर एम. आई. जावेद. डाक्टर एम. एस रहमानअशरफ अली अनजूम. मो. मुर्तजा मो. इसरारूल ह़क पप्पू विधायक प्रतिनिधि रामनाथ राय लाल बाबू आदि उपस्थित थे

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।