पुपरी - मातृसम्मेलन का उदघाटन जाले विधायक श्री जिवेश कुमार मिश्र बीडियो रागिनी साहू शिझिका संगिता कुमारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया

पुपरी - बीआरसी के समीप पौन्ड्रिक ऋषी मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा संचालित सीतास्थली के प्रांगण में मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया .जिसकी अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज कुमार झा,व संचालन शिक्षिका कोमल कुमारी ,रजनी कुमारी व शिक्षक रितेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया .सम्मेलन का उदघाटन जाले विधानसभा के भाजपा विधायक श्री जिवेश कुमार मिश्र बीडियो रागिनी साहू शिझिका संगिता कुमारी ने दीप प्रज्ज्वलित करते हुए भारत माता पर पुष्प व माला अर्पित कर किया . विद्यालय के निदेशक हेमंत गिरी व उपप्रधानाचार्य किशोरीकांत झा ने संयुक्त रूप से उन्हें पुष्प गुच्छ व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया . वही विशिष्ट अतिथि बीडियो रागिनी साहू को निर्देशक हेमंत गिरि , संगीता कुमारी को ममता देवी व मनोज कुमार झा को अभय कुमार ने पुष्प गुच्छ व प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया .विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये विधायक श्री मिश्र ने मां परिनिता देवी , शिक्षिका गायत्री देवी,शिक्षक रितेश कुमार, अनीश कुमार ,छात्रा रश्मि कुमारी ,शितांशु  कुमार को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए प्रोत्साहित किया . वही बीडीओ साहु ने ओमकेश्वर कुमार व मनोज कुमार झा ने आर्शीवाद कुमार को प्रतीक चिन्ह देकर प्रोत्साहित किया गया .स्वागतगान डिभाइन ग्लोरी के छात्रा काजल,निशी,ज्योति, भूमि आदि के द्वारा प्रस्तुत किया गया. मौके पर उपस्थित माताओं व अन्य को संबोधित करते हुए विधायक श्री मिश्र ने कहा कि मां शक्ति का दुसरा स्वरूप है. मां यदि ठान ले तो बच्चों का भविष्य उज्ज्वल होना निश्चित है. उन्होंने स्वामी विवेकानंद जी की चर्चा करते हुए कहा कि शिकांगो में वहां के लोगों ने पूछा कि आप किसी विश्वविद्यालय से पढ़ें है.तो उन्होंने कहां कि मदर विश्वविधालय से. तब लोगों ने पूछा कि यह विश्वविद्यालय भारत में कहां हैं तो उन्होंने कहा कि हर भारतवासी के मां के आंचल के नीचे . श्री मिश्र ने कहा कि मां जैसा चाहेगी बच्चा वैसा बनेगा. उन्होंने योग, सेवा, संस्कार, राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत शिक्षा देने के लिए ट्रस्ट के दोनों विधालय डिवाइन ग्लोरी व सीतास्थली के संचालक की प्रसंशा करते हुए बधाई दी .मौके पर एसके सुमन,नारायण पाठक, विजय कुमार मिश्र, राखी कुमारी , कोमल कुमारी, निशा कुमारी ,रजनी देवी, किरण गोस्वामी, गायत्री देवी, पूजा देवी ,प्रियंका कुमारी, प्रीति कुमारी, कविता कुमारी, शकुंतला कुमारी, राबिया खातून समेत सैकड़ों मां वअन्य मौजूद थे.

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।