पुपरी - भारत सरकार द्वारा अधिकृत अनारक्षित टिकट काउंटर यूटीएस में० गणपति का विधिवत उदघाटन शुक्रवार की देर शाम स्थानीय स्टेंशन चौक स्थित रेल पुलिस कैम्प के सामने अनुमंडल पदाधिकारी धनंजय कुमार, डीएसपी संजय कुमार पांडेय व स्टेंशन मास्टर शिवनाथ प्रसाद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

पुपरी ( सीतामढ़ी ) रेल यात्रियों को सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेल समस्तीपुर, रेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अधिकृत अनारक्षित टिकट काउंटर यूटीएस में० गणपति का विधिवत उदघाटन शुक्रवार की देर शाम स्थानीय स्टेंशन चौक स्थित रेल पुलिस कैम्प के सामने अनुमंडल पदाधिकारी धनंजय कुमार, डीएसपी संजय कुमार पांडेय व स्टेंशन मास्टर शिवनाथ प्रसाद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
             मौके पर उपस्थित में० गणपति के संचालक प्राणेश कुमार मिश्र ने बताया कि यहाँ रेल चालू टिकट के साथ- साथ बीएसएनएल से संबंधित सभी सुविधाओं का लाभ लोगो को देना ही मेरी प्रथम प्राथमिकता होगी। यह रेल चालू टिकट का जिले में एक मात्र अधिकृत काउंटर है जहाँ ग्राहक ही सर्वप्रथम माना जाता है। वही इस मौके पर एसडीओ धनंजय कुमार ने कहा कि रेल विभाग ने पुपरी में इस तरह के चालू टिकट काउंटर को खोलकर क्षेत्र के लोगो को जो अतिरिक्त सुविधा प्रदान की है वह सराहनीय व स्वगात योग्य है। मौके पर थानाध्यक्ष कपुरनाथ शर्मा, सीओ कृष्ण कुमार सिंह, सुशील मिश्र, गुलटेन मिश्र, रंजीत कुमार मुन्ना, अतुल कुमार, रामस्नेही पांडेय, शिवाचन्द्र मिश्र, डॉ० श्रीपति झा, डॉ० ओम प्रकाश, डॉ० महेश कुमार, राजकुमार मंडल, इसरारुल हक पप्पू, विनोद स्वामी, विनोद मिश्र आदि उपस्थित थे।
               

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।