पुपरी - दीजिये मौका अपने लहू को।💗 दूसरों की रगों मे बहने का।।💗💗 ये भी नायाब तरीका है।💗 कई जिस्मों मे जिंदा रहने का।।💗💗
दीजिये मौका अपने लहू को।💗
दूसरों की रगों मे बहने का।।💗💗
ये भी नायाब तरीका है।💗
कई जिस्मों मे जिंदा रहने का।।💗💗
💟कल 19 नवंबर सोमवार को एसडीओ कार्यालय प्रकोष्ठ मे एसडीओ पुपरी श्री धनंजय कुमार जी एवं डीएसपी पुपरी श्री संजय कुमार पांडेय जी ने की इस आशय की घोषणा।
💓अनुमंडल प्रशासन पुपरी के नेतृत्व मे पुपरी के समस्त सामाजिक व शैक्षणिक संगठन मिल कर करेंगे इस मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन।
💓दूरदराज से आने वाले रक्तदाताओं एवं महिला रक्तदाताओं के लिये पूर्व सूचना उपलब्ध कराने पर की जायेगी वाहन की व्यवस्था।
💓स्वेच्छा से रक्त दान करने वाले दाताओं को मौके पर ही मेडल व डोनर कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा।
💓09 दिसंबर रविवार को प्रातः 10 बजे से संध्या 05 बजे तक स्थानीय एसआर डीएवी पब्लिक स्कूल परिसर मे होगा शिविर का आयोजन।
💓रक्तदाताओं को रक्त दान करने हेतु ज्यादा प्रतीक्षा नही करना पड़े इसके लिये की जायेगी पंद्रह बेड की व्यवस्था।
💓मेगा ब्लड डोनेशन कैंप के सफलता मे उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाले सज्जन एवं संगठनों को सम्मान समारोह मे विशेष रूप से सम्मानित किया जायेगा।
💓पर्व की तरह उल्लास के वातावरण मे किया जायेगा मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन। होगी रक्तदाता व उनके परिजनों के लिये चाय-कॉफी व हल्के-फुल्के नाश्ते की व्यवस्था।
अतुल कुमार सचिव भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी उपजिला शाखा पुपरी
टीपू सुल्तान पत्रकार
Comments
Post a Comment