पुपरी - दीजिये मौका अपने लहू को।💗 दूसरों की रगों मे बहने का।।💗💗 ये भी नायाब तरीका है।💗 कई जिस्मों मे जिंदा रहने का।।💗💗

दीजिये मौका अपने लहू को।💗
दूसरों की रगों मे बहने का।।💗💗
ये भी नायाब तरीका है।💗
कई जिस्मों मे जिंदा रहने का।।💗💗

💟कल 19 नवंबर सोमवार को एसडीओ कार्यालय प्रकोष्ठ मे एसडीओ पुपरी श्री धनंजय कुमार जी एवं डीएसपी पुपरी श्री संजय कुमार पांडेय जी ने की इस आशय की घोषणा।

💓अनुमंडल प्रशासन पुपरी के नेतृत्व मे पुपरी के समस्त सामाजिक व शैक्षणिक संगठन मिल कर करेंगे इस मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन।

💓दूरदराज से आने वाले रक्तदाताओं एवं महिला रक्तदाताओं के लिये पूर्व सूचना उपलब्ध कराने पर की जायेगी वाहन की व्यवस्था।

💓स्वेच्छा से रक्त दान करने वाले दाताओं को मौके पर ही मेडल व डोनर कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा।

💓09 दिसंबर रविवार को प्रातः 10 बजे से संध्या 05 बजे तक स्थानीय एसआर डीएवी पब्लिक स्कूल परिसर मे होगा शिविर का आयोजन।

💓रक्तदाताओं को रक्त दान करने हेतु ज्यादा प्रतीक्षा नही करना पड़े इसके लिये की जायेगी पंद्रह बेड की व्यवस्था।

💓मेगा ब्लड डोनेशन कैंप के सफलता मे उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाले सज्जन एवं संगठनों को सम्मान समारोह मे विशेष रूप से सम्मानित किया जायेगा।

💓पर्व की तरह उल्लास के वातावरण मे किया जायेगा मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन। होगी रक्तदाता व उनके परिजनों के लिये चाय-कॉफी व हल्के-फुल्के नाश्ते की व्यवस्था।

   अतुल कुमार सचिव भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी                                                   उपजिला शाखा पुपरी 

                         टीपू सुल्तान  पत्रकार 

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।