पुपरी - प्रतिभा सम्मान परीक्षा को लेकर यूनिक एकेडमिक इन्स्ट्टिययूट के सभागर में एक बैठक आयोजित की गयी
आप भी हो सकते हैं हमारे सहयोगी
प्रतिभा सम्मान के लिए
पुपरी- यूनिक एकेडमिक इन्स्ट्टियूट, झझिहट, रोड, पुपरी के तत्वावधान में पुपरी सेन्ट्रल स्कूल, सरस्वती विधा मंदिर, सीताराम डी0 ए0 वी0 पब्लिक स्कूल, शिक्षांजलि एवं दर्जनों निजी शिक्षकों और बुद्धिजीवियों के सहयोग से क्षेत्र में छुपि हुई प्रतिभाओं को निखारने एवं बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए परीक्षा से पूर्व वर्ष 2012 से निरन्तर आयोजित प्रतिभा सम्मान परीक्षा को लेकर यूनिक एकेडमिक इन्स्ट्टिययूट के सभागर में एक बैठक आयोजित की गयी जिसमें पूर्व के वर्षों में हुई परीक्षा एवं पुरस्कार वितरण समारोह की समीक्षा की गयी और वर्ष 2018 की परीक्षा के लिए रूप रेखा तैयार की गयी। संस्थान के निदेशक श्री राहुल चैधरी ने बताया कि यह परीक्षा वर्ष 2012 से निरन्तर हो रही है जिसमें शहर के विभिन्न विद्यालयों, कोचिंग संस्थानों और शिक्षकों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होता है। प्रति वर्ष लगभग 2000 छात्र छात्राऐं इस परीक्षा में सम्मिलित होते है। उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाता है। जिससे क्षेत्र में छुपि हुई प्रतिभा निखर कर सामने आने का अवसर मिलता है। इस वर्ष यह परीक्षा दिसम्बर के द्वितीय सप्ताह में होगी। निबंधन प्रपत्र 20 नवंबर 2018 से संस्थान के विभिन्न शाखाओं में उपलब्ध होंगे।प्रथम पुरस्कार के रूप में लैपटॉप द्वितीय पुरस्कार कम्प्यूटर तृतीय पुरस्कार साइकिल चतुर्थ पुरस्कार घडी पँचम पुरस्कार ट्रॉफी एवं अन्य5पचास बच्चों को दिवाल घडी एवं सभी प्रतिभागियों को निश्चित सांत्वना पुरस्कार दिया जायेगा। मौके पर राज कुमार मिश्रा, विजय कुमार, वी0 के0 कर्ण, अमर शर्मा, श्री केशवदेव ठाकुर, श्री सुनील कुमार झा, श्री लीलाधर मिश्रा, श्री प्रकाश रंजन, श्री बिट्टू कुमार सिंह, वरिष्ठ साहित्यकार श्री रामबाबू ‘नीरव’, अशरफ मौलानगरी, एम0 एम0 हसन, मशहुद आजम गौहर, श्री विपुल कर्ण समेत अन्य दर्जनों गणमान्य मौजूद थे। बैठक की अध्यक्षता श्री उदय सिंह करूणाकर ने की।
Comments
Post a Comment