Posts

Showing posts from 2020

पुपरी - इस रंग बदलती दुनिया में। वक़्त बदल जाता है इंसान बदल जाते हैं; वक़्त वक़्त पे रिश्तों के अंदाज़ बदल जाते हैं; कभी कह दिया अपना तो कभी कर दिया पराया; दिन और रात की तरह ज़िंदगी के एहसास बदल जाते हैं।

Image
(मेरे अपने) इनाम, इनाम, बड़ा इनाम !!!!!!!' सूचना देने वाले को 40 हजार का इनाम !!!! गोपाल सिंह एक सेवानिवृत अध्यापक हैं। सुबह दस बजे तक ये एकदम स्वस्थ प्रतीत हो रहे थे। शाम के सात बजते- बजते तेज बुखार के साथ-साथ वे सारे लक्षण दिखायी देने लगे, जो एक कोरोना पॉजीटिव मरीज के अंदर दिखाई देते हैं। परिवार के सदस्यों के चेहरों पर खौफ़ साफ़ दिखाई पड़ रहा था । उनकी चारपाई घर के एक पुराने बड़े से बाहरी कमरे में डाल दी गयी, जिसमें इनके पालतू कुत्ते "मार्शल" का बसेरा है। गोपाल जी कुछ साल पहले एक छोटा सा घायल पिल्ला सड़क से उठाकर लाये थे और अपने बच्चे की तरह पालकर इसको नाम दिया "मार्शल"। इस कमरे में अब गोपाल जी, उनकी चारपाई और उनका प्यारा मार्शल हैं। दोनों बेटों -बहुओं ने दूरी बना ली और बच्चों को भी पास ना जानें के निर्देश दे दिए गयेl सरकार द्वारा जारी किये गये नंबर पर फोन कर के सूचना दे दी गयी। खबर मुहल्ले भर में फैल चुकी थी, लेकिन मिलने कोई नहीं आया। साड़ी के पल्ले से मुँह लपेटे हुए, हाथ में छड़ी लिये पड़ोस की कोई एक बूढी अम्मा आई और गोपाल जी की पत्नी से बोली - "अरे कोई इसके पा...

पुपरी - सुरसंड विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के भावी उम्मीदवार। छोटे योगी भाई संदीप ठाकुर

Image
पुपरी -युवा दिलों की धड़कन,हिंदू हिर्दय सम्राट छोटे योगी के नाम से सीतामढ़ी में जिले विख्यात,26 सुरसंड विधानसभा में भाजपा के वफादार सिपाही एवं सबसे मजबूत भावी उम्मीदवार,माँ जानकी के संतान भाई संदीप ठाकुर अब की बार।घर घर से आती आवाज पुपरी का योगी जिंदाबाद।सबने मिलकर किया विचार संदीपठाकुर अबकी बार। इस बाहरी नहीं स्थानीय उम्मीदवार,वयापारी नहीं कार्यकर्ता चाहिए,धननायक नहीं जननायक चाहिए।स्वामी नहीं सेवक हैं।ना अपंग हैं,ना दबंग है।योगी भैया सबकी पसंद है।बदला नहीं बदलाव होगा,वादा नहीं इरादा है,मुद्दा नहीं समाधान होगा,सभी समस्याओं का निदान होगा। पुपरी लालचंद हाईस्कूल,रेफरल अस्पताल,बस एवं ऑटोस्टैंड,सभी गांव में शमसान एवं विवाह भवन,डिग्री कॉलेज,सभी पंचायत में पुस्तकालय एवं प्राथमिक उपस्वास्थ केंद्र,पुपरी,चोरौत,सुरसंड एवं बाजपट्टी के सीमा बलहा मधुसूदन में पुलिस थाने का निर्माण होगा।आपकी सुरक्षा इनकी प्राथमिकता होगी।सभी सार्वजनिक स्थलों पर एवं सभी सरकारी कार्यालयों में CC Tv कैमरा लगा होगा। स्कूल में पढ़ाई एवं अस्पताल में दवाई होगा।सभी खेत में पानी एवं हर हाथ में काम का सपना साकार होगा।बेरोजगार लोगों...

पुपरी - रातों* *नदी में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जारी किया गया हाइ अलर्ट* ....

Image
*समाहरणालय, सीतामढ़ी* ================= *जिला जनसम्पर्क कार्यालय* =================== *रातों* *नदी में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जारी किया गया हाइ अलर्ट* ......... *बीडीओ-सीओ* *सहित सभी* *प्रखंड स्तरीय* *पदाधिकारियो को आपस मे समन्वय बनाकर पूरी तरह से सजग रहने का दिया गया निर्देश* ..... *मुखिया सहित सभी स्थानीय जनप्रतिनिधियो को भी किया गया* *अलर्ट* । ===="============     रातों नदी में ज्यादा पानी छोड़े जाने के कारण उसकी जलस्तर में तेजी से वृद्धि देखी जा रही है,ऐसी स्थित में  सुरसंड,चोरौत एवम पुपरी आदि प्रखंडो के प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी ने हाइ अलर्ट जारी करते हुए सभी संबंधित बीडीओ,सीओ,प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियो एवम मुखिया सहित सभी स्थानीय जनप्रतिनिधियो को भी अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने कहा है कि सभी पदाधिकारी आपस मे समन्वय  कर स्थिति पर नजर बनाए रखेगें,सूचना तंत्र को मजबूत रखेगें एवम आपदा विभाग के दिशा निर्देश के आलोक में सभी तरह से तैयार रहेगे ताकि बाढ़ आपदा की स्थिति में कम से कम समस्या हो  ================== *# D...

पुपरी - एक शाम कोरोना योद्धाओं के नाम कवि सम्मेलन सह मुशायरा एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया

Image
पुपरी - रविवार को शहर स्थित उत्सव मैरिज हॉल पुपरी में कलवार युवा मंच पुपरी की ओर से एक शाम कोरोना योद्धाओं के नाम कवि सम्मेलन सह मुशायरा एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर एसडीओ अरुण कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी अजीत शर्मा को संस्था के द्वारा मेडल, पाग़, अंग- वस्त्र, हैंड- वाश, सैनिटाइजर, मिठाई का डब्बा एवं प्रशस्ति पत्र देकर कोरोना कर्मवीर योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ कुमकुम सिन्हा एवं प्रभादेवी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर किया गया। उसके बाद चीनी सैनिकों के साथ झड़प में मारे गए भारतीय सैनिकों के सम्मान में राष्ट्रीय धुन बजाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। मंच संचालन उदय सिंह करुणाकर के द्वारा किया गया। कवि रामबाबू नीरव, अशरफ मौला नगरी, प्रकाश मोहन मिश्रा, आशीष रंजन प्रणव, आसिफ करीम, स्वतंत्र शांडिल्य, संजय कुमार चौधरी ने अपनी कविताओं के द्वारा लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिए। सभी कवियों को पाग, माला एवं अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। कोरोना योद्धाओं के रूप में बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन...

पुपरी - एक शाम कोरोना योद्धाओं के नाम कवि सम्मेलन सह मुशायरा एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया

Image
पुपरी - रविवार को शहर स्थित उत्सव मैरिज हॉल पुपरी में कलवार युवा मंच पुपरी की ओर से एक शाम कोरोना योद्धाओं के नाम कवि सम्मेलन सह मुशायरा एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर एसडीओ अरुण कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी अजीत शर्मा को संस्था के द्वारा मेडल, पाग़, अंग- वस्त्र, हैंड- वाश, सैनिटाइजर, मिठाई का डब्बा एवं प्रशस्ति पत्र देकर कोरोना कर्मवीर योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ कुमकुम सिन्हा एवं प्रभादेवी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर किया गया। उसके बाद चीनी सैनिकों के साथ झड़प में मारे गए भारतीय सैनिकों के सम्मान में राष्ट्रीय धुन बजाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। मंच संचालन उदय सिंह करुणाकर के द्वारा किया गया। कवि रामबाबू नीरव, अशरफ मौला नगरी, प्रकाश मोहन मिश्रा, आशीष रंजन प्रणव, आसिफ करीम, स्वतंत्र शांडिल्य, संजय कुमार चौधरी ने अपनी कविताओं के द्वारा लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिए। सभी कवियों को पाग, माला एवं अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। कोरोना योद्धाओं के रूप में बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन...

पुपरी - चीन के खिलाफ विरोध मार्च निकाला गया।

Image
पुपरी - भाजपा नेता संदीपठाकुर के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन हावीर मंदिर पुपरी से चीन के खिलाफ विरोध मार्च निकाला गया। शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि के उपरांत विरोध मार्च मंदिर परिसर से निकलकर स्टेशन रोड होते हुए,टावर चौक, कर्पूरी चौक,विद्यापति चौक,स्टेट बैंक होते हुए कर्पूरी चौक पहुंचकर चीन के राष्ट्रपति सि जिनपिंग का पुतला दहन किया गया। साथ ही चाइनीज सामानों की होली जलाई गई।चीनी सेना मुर्दाबाद, सि जिनपिंग मुर्दाबाद, भारतीय सेना जिंदाबाद, भारत माता की जय,वंदेमातरम के नारों से पूरा वातावरण राष्ट्र भक्तिमय हो गया।लोगों को चीनी सामानों का बहिष्कार करने का संकल्प दिलाया गया। आम जनता में चीन के लेकर आक्रोश चरम पर है।लोगों ने भी अभी से कभी भी चाइनीज समान नहीं खरीदने का संकल्प लिए।कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष दीपक राज,नगर पार्षद पप्पु मुरारी शिवहरे,गणेश्वरनाथ,विकास कुमार,एवं भाजयुमों उपाध्यक्ष रंधीर चौधरी,किसान मोर्चा जिला मंत्री केशव कुमार,महिला मोर्चा के जिला मंत्री बबिता यादव,भाजयुमों सुरसंड विधानसभा संयोजक सोनू ठाकुर,आई0टी0 सेल संयोजक सुरसंड विधानसभा राकेश कुमार चुन्नू,अनुसूचित मोर्चा के मंडल अध...

पुपरी में प्राइवेट स्कूल संचालन करने वाले के पुत्र को मारी गोली, मोबाइल व सोने की चेन लूटी

Image
पुपरी बाजार समिति के समीप स्टेट हाइवे पर सोमवार की सुबह अपराधियों ने युवक को गोली मारकर गले से सोने की चेन व मोबाइल छीन लिया। यह घटना अहले सुबह करीब छह बजे सुबह की है। गोली लगने से जख्मी मजरा ( दरभंगा) के स्थायी व वर्तमान नागेश्वर स्थान पुपरी जैतपुर मुहल्ला निवासी फुलेश्वर प्रसाद सिंह के पुत्र राकेश सिंह उर्फ रिंकू सिंह को इलाज के लिए पीएचसी पुपरी में भर्ती कराया गया जहां से उसे बेहतर इलाज के लिये एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया। किन्तु समयाभाव में जख्मी के परिजन सीतामढ़ी में निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। राकेश सिंह के दाये जांघ में गोली लगी है। जानकारी के अनुसार, पुपरी में फुलेश्वर सिंह प्राइवेट स्कूल का संचालन करते हैं। वही उनके पुत्र राकेश सिंह पटना में व्यवसाय करते हैं। लॉकडाउन के कारण राकेश सिंह इन दिनों पुपरी में अपने माता-पिता के साथ रह रहा था। प्रतिदिन की भांति राकेश सिंह सुबह में घूमने के लिये निकला था। बाजार समिति के पास चाय की दुकान पर पूर्व से टीवीएस बाइक लगाकर दो अपराधी हेलमेट पहने खड़े थे। राकेश सिंह के पहुंचते ही अपराधी ने कनपट्टी में पिस्टल सटा दिया और गले में ...

पुपरी - लालू यादव को बीबीसी के इस लेख से जानिये आप लालू के समर्थक हो या विरोधी पर पढिये जरूर।

Image
पुपरी - लालू यादव माइनस करके बिहार की राजनीति मुमकिन नहीं’ यूँ तो लालू प्रसाद यादव अपने बाथरूम में टूथ-पेस्ट से अपने दाँतों पर ब्रश किया करते थे, लेकिन जब वो लोगों से मिलने अपने बंगले के लॉन में आते थे, तो उनके हाथ में नीम की एक दातून होती थी. ये उनके दाँतों के लिए तो अच्छी थी ही, उनकी छवि के लिए भी ग़ज़ब का काम करती थी. अपनी इस छवि के लिए लालू हमेशा बहुत सचेत रहते हैं. अपनी वाक्पटुता और गंवई अंदाज़ से दर्शकों और श्रोताओं को हंसाते-हंसाते लोटपोट करने में लालू का कोई सानी नहीं है, लेकिन ये उनकी ख़ुद की बहुत क़रीने से बनाई गई छवि है, जिसके पीछे एक बहुत ही चतुर और प्रखर राजनीतिक दिमाग़ है. 'द मैरीगोल्ड स्टोरी- इंदिरा गाँधी एंड अदर्स' लिखने वाली कुमकुम चड्ढा बताती हैं, "लालू बेवक़ूफ़ नहीं हैं. राजनीतिक रूप से बहुत परिपक्व हैं. उनको पता है कि उन्हें क्या करना चाहिए, जिसका असर हो. वो मसखरे की अपनी छवि के कारण लोगों का ध्यान अपनी तरफ़ खींचते हैं. कुमकुम चड्ढा कहती हैं, "वो एक 'स्टेट्समैन' तो क़तई नहीं हैं. शहरी लोगों के प्रति अपने विरोध को वो बहुत अच्छी तरह भुनाते है...

पुपरी - *चले बिहारी शहर छोड़कर*

Image
*चले बिहारी शहर छोड़कर* ------------------------- बहुत उड़ाई जिसने खिल्ली, रोएंगे अब मुंबई, दिल्ली। जिनके बल उद्योग खड़े थे, हरियाणा, पंजाब हरे थे। अन्न उगाए नहर खोदकर, चले बिहारी शहर छोड़कर। भरपूर किए कर्मी का शोषण, कैसे मिलता तन को पोषण। लाभांश मांग पर उन्हें चेताया, कुछ कर्मी को छांट दिखाया। दिखा रहे थे अकड़, बोलकर । चले बिहारी शहर छोड़कर। इनकी गर मजबूरी थी, तो तेरी भी मजबूरी थी। दोनों की ही आवश्यकता, दोनों से होती पूरी थी। पर रख न पाए इन्हें रोककर, चले बिहारी शहर छोड़कर । लेकिन केवल इनको ही, मजबूर समझते आए थे। वेतन कम निर्धारित कर, तुम इनका हिस्सा खाए थे। सुनो, सुनो श्रुतिपटल खोलकर, चले बिहारी शहर छोड़कर। सर पर चढ़कर नाच किये थे। दस के बदले पांच दिये थे। मूल्य माल का दस का सत्तर, खून चूसते बनकर मच्छर। वे काम किये थे कमर तोड़कर, चले बिहारी शहर छोड़कर। कोरोना ने उन्हें चेताया, मर जाओगे भूखे भाया। जिनको तुम पर तरस न आई, दे पाएंगे क्या वो छाया। घर भागो हे सबल, दौड़कर। चले बिहारी शहर छोड़कर। जिस गर्मी में हंसा कांपे, उसमें हजार कोस वे नापे। पैरों में पड़ ग‌ए फफोले, रोक न पाए...

पुपरी - इफ्तार पार्टी का आयोजन कर लॉक डाउन का मजाक बनाना निंदनीय है।इसरारूल ह़क पप्पू

Image
पुपरी। कोरोना महामारी से बचाव को लेकर देश मे लॉक डाउन लगा हुआ है। कोरोना वायरस किसी मे नही फैले इसके लिये सरकार सोशल डिस्टेंनसिंग का पालन करने के लिये कह रही है। वही पुपरी में सोशल डिस्टेंनसिंग का विधायक के द्वारा उड़ाई जा धज्जियां सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बताया जाता है कि विधायक सैयद अबू दोजाना के मौलानगर स्थित आवास पर पिछले कुछ दिनों से शाम में आयोजित इफ्तार पार्टी में क्षेत्र के काफी संख्या में लोग एक साथ बैठकर इफ्तारी करते है। इस दौरान विधायक भी इसमे शामिल होते है। इतना ही नही यहां सोशल डिस्टेंनसिंग का कोई मायने नही होता। सोशल मीडिया पर वायरल इस खबर पर सामाजिक कार्यकर्ता व पूर्व मुखिया इसरारुल हक पप्पू ने तीखी प्रतिक्रिया दी है कहा कि विधायक को इस संकट में क्षेत्र की जनता के दुख दर्द समझना चाहिए था। लेकिन वह 50 दिनों के लॉक डाउन में किसी क्षेत्र की जनता का हाल जानना मुनासिब नही समझा है। लेकिन पटना से आकर यहां के निर्दोष जनता व क्षेत्र में इफ्तार पार्टी का आयोजन कर लॉक डाउन का मजाक बनाना निंदनीय है। उन्होंने एसडीओ व डीएसपी से मामले की जांच कर विधायक के विरुद्ध कार्रवाई की मां...

पुपरी - डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कोरंटाइन सेंटर व कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया.

Image
पुपरी... कोरोनो वायरस की रोकथाम के लिए लगाए गए लाँक डाउन से प्रवासी मजदूर की समस्या को देखते हुए सरकार के पहल पर लाए गए प्रवासी मजदूर को कोरंटाइन सेंटर पर रखा गया है. प्रवासी मजदूर को किसी प्रकार का कोई दिक्कत नही हो इसके लिए शुक्रवार को डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा के प्रखण्ड मुख्यालय में स्थित तिलक साहू मिडल स्कूल, सांजेवीयर्स हाई स्कूल में बने कोरंटाइन सेंटर व झझिहट कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया. इन मौके पर डीएम श्रीमती शर्मा ने कोरंटाइन सेंटर के सभी पहलू पर निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि प्रवासी मजदूर को किसी प्रकार का कोई दिक्कत नही हो इसके ले जिले के वरीय पदाधिकारियों द्वारा लगातार कोरंटाइन सेंटर के निरीक्षण किया जा रहा है सकारात्मक परिणाम नजर आने लगा है. कई कोरंटाइन सेंटर में व्यवस्थाओं में काफी सुधार पाया गया है. उन्होंने कहा कि खेल शिक्षक द्वारा कोरंटाइन सेंटरों में प्रवासी मजदूरों को नियमित व्यायाम करवाई जा रही है. वही उन्होंने कहा कि कोरंटाइन सेंटर में काम के इच्छुक मजदूरों को जॉब कार्ड भी बनाया जा रहा है.             समाहर्ता ने कहा कि स...

पुपरी - सुबह 10 से 4 बजे दिन तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

Image
पुपरी - पुपरी व डुमरा ग्रिड के बीच आपूर्ति होने बाली 33 केवी लाईन में मेंटेनेंस का कार्य शुरू होने के कारण शनिवार को क्षेत्र में सुबह 10 से 4 बजे दिन तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। कनीय अभियंता प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि 33 केवी लाईन में बाजपट्टी के समीप मेंटेनेंस का कार्य होना है। विभागीय इस कार्य को लेकर उक्त अवधि तक पुपरी व बाजपट्टी पावर सब स्टेशन से जुड़े उपभोक्ताओं और उनके क्षेत्र में बिजली बंद रखी जायेगी।             Tipu Tarzan 

पुपरी - पंचायत समिति सदस्य के पुत्र को गोली मारी।गंभीर हालत में सीतामढ़ी रेफर

Image
पुपरी - थाना क्षेत्र के बेलमोहन गांव में सोमवार की देर शाम आपसी विवाद को लेकर चली गोली में एक युवक जख्मी हो गया. जख्मी पसंस पुत्र मो जफर के पुत्र 25 वर्षीय मो आमिर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. परिजनों द्वारा इलाज के लिए पीएचसी ले जाया गया जहां चिकित्सा द्वारा उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. पुलिस घटनास्थल से तीन जिंदा दो खोखा गोली बरामद कर मामले की जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक शाम में इफ्तार के बाद मस्जिद के समीप रखे बांस को हटाने के लिए गांव के ही दामाद मो निहाल से विवाद हुआ इस दौरान दोनों ओर से लाठी डंडा भी चलने लगा इसके बाद पैतृक घर झझिहट से कुछ लोगों को सूचना दी जिसके बाद चार लोग झझिहट से पहुंचते ही अचानक फायरिंग शुरू कर दी जिसमें एक गोली मो आमिर के पेट में लग गई बाद में सभी पिस्टल लहराते हुए भाग निकले थानाअध्यक्ष प्रवीण कुमार जमादार श्यामनंदन कुमार पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस ने परिजनों से बातचीत करते हुए घटनास्थल से उक्त खोखा व गोली बरामद कर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस संदर्भ में डीएसपी संजय कुमार पांडेय ने बताया आरोपियों...

पुपरी - सड़क दुर्घटना में डीएसपी संजय कुमार पांडेय बाल-बाल बचे। गाड़ी क्षतिग्रस्त

Image
पुपरी-सीतामढ़ी पथ में मौलानगर के समीप बुधवार को सड़क दुर्घटना में डीएसपी संजय कुमार पांडेय बाल-बाल बच गए। सामने से आ रही एक वाहन से साइड लेने के क्रम में उनकी गाड़ी का पहिया फिसलन का शिकार हो गया। जिससे उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना डीएसपी के अलावे वाहन चालक दिलीप कुमार के साथ तीन अंगरक्षक शंकर लाल, निरंजन पासवान और अब्दुल सलाम भी चोटिल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में अफरातफरी मच गई। सभी इलाज के लिए पीएचसी में पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी। जानकारी के मुताबिक डीएसपी बाहर से लोगो को लेकर आई ट्रेन की ड्यूटी से लौट रहे थे। इसी क्रम में उक्त स्थल पर उनका सरकारी सूमो सामने से आ रही वाहन को साइड देने के चक्कर मे चालक का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी पलट गई। फिलहाल सभी सुरक्षित है लेकिन वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।                          Tipu Tarzan 

पुपरी - लॉकडाउन के दौरान बिजली विभाग की टीम भी किसी नायक से कम नहीं।

Image
पुपरी - लॉकडाउन के दौरान बिजली विभाग की टीम भी किसी नायक से कम नहीं है। हर घर को रोशन करने की कमान इन्हीं हाथों में हे। वह अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे है। चौबीस घंटे निर्वाध बिजली आपूर्ति बहाल रखने के लिए जहां छोटी-छोटी गड़बड़ी की सूचना पर वह मौके पर पहुंच कर उसको दुरुस्त करने में समय नहीं लगाते। वहीं पावर सब स्टेशन से लेकर नागेश्वर स्थान, बसंत चौक होकर स्टेशन जाने वाली सड़क में खतरे को आमंत्रित कर रहे हाईटेंशन लाइन को भी दुरुस्त कर दिया गया। रविवार को इस लाइन में 8 रेल पोल लगाते हुए बड़े फाल्ट के कारण होने वाली संभावित खतरे का स्थायी निदान किया गया। सहायक विद्युत अभियंता विवेक कुमार, कनीय विद्युत प्रमोद कुमार सिंह, लाइनमैन राजीव कुमार, रमेश कुमार, अरुण कुमार, रवि कुमार और कार्य एजेंसी एलएंडटी के सुपरवाइजर सूरज कुमार की टीम द्वारा लॉकडाउन में नगर की बड़ी समस्याओं का निदान कर लिया गया। क्षेत्र में इनदिनों भरपूर बिजली मिलने से लोगो को काफी राहत मिल रही है। घर मे लोगो का समय टीवी के समक्ष बीत रहा।

पुपरी - कलवार युवा मंच ने करोना संकट के समय अपनी जान हथेली पर रखकर नगर को स्वच्छ रखने वाले सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया

Image
पुपरी - कोरोना संकट के समय जान हथेली पर रखकर नगर को स्वच्छ रखने में अहम भूमिका निभाने वाले सफाई कर्मियों को कलवार युवा मंच द्वारा शनिवार को सम्मानित किया गया। नगर के कर्पूरी चौक पर शारीरिक दूरी का पालन करते हुए 40 सफाई कर्मियों को करोना वीर योद्धा के रूप में अंगवस्त्र, माला, मास्क, सैनिटाइजर एवं सोन पापड़ी का डब्बा देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि कार्यपालक पदाधिकारी अजित शर्मा ने सभी को हौसला बढ़ाते हुए मंच के प्रति आभार जताया। अध्यक्ष सचिन गौरव के नेतृत्व में जिला पार्षद मंजू देवी, सीता प्रसाद, जानकी प्रसाद, संजय कुमार, राजेश कुमार, रणधीर चौधरी, दिलीप चौधरी, पंकज जायसवाल, रवि कुमार जयसवाल, राकेश जायसवाल, सचिन, सोनू, विवेक, विशाल, राहुल, रुपेश, धर्मवीर आदि ने सम्मानित किया।

पुपरी - कलवार युवा मंच ने करोना संकट के समय अपनी जान हथेली पर रखकर नगर को स्वच्छ रखने वाले सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया

Image
पुपरी - कोरोना संकट के समय जान हथेली पर रखकर नगर को स्वच्छ रखने में अहम भूमिका निभाने वाले सफाई कर्मियों को कलवार युवा मंच द्वारा शनिवार को सम्मानित किया गया। नगर के कर्पूरी चौक पर शारीरिक दूरी का पालन करते हुए 40 सफाई कर्मियों को करोना वीर योद्धा के रूप में अंगवस्त्र, माला, मास्क, सैनिटाइजर एवं सोन पापड़ी का डब्बा देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि कार्यपालक पदाधिकारी अजित शर्मा ने सभी को हौसला बढ़ाते हुए मंच के प्रति आभार जताया। अध्यक्ष सचिन गौरव के नेतृत्व में जिला पार्षद मंजू देवी, सीता प्रसाद, जानकी प्रसाद, संजय कुमार, राजेश कुमार, रणधीर चौधरी, दिलीप चौधरी, पंकज जायसवाल, रवि कुमार जयसवाल, राकेश जायसवाल, सचिन, सोनू, विवेक, विशाल, राहुल, रुपेश, धर्मवीर आदि ने सम्मानित किया।

पुपरी - 14 सालों में 75 बेड का अनुमण्डलीय अस्पताल करोड़ों खर्च के बाद भी आम लोगों के इस्तेमाल के लायक नहीं बन पाया

Image
अनुमण्डलीय अस्पताल बीमार पुपरी - कोरोना महामारी के संकट की इस घड़ी में ज़िले में हर तरफ अफरातफरी मची है।जगह जगह कोरेनटाइन सेंटर बनाने के लिये पदाधिकारी स्कूलों और दूसरे भवनों की तलाश में लगे हैं,वहीं करोड़ों की लागत से बन रहा पुपरी का अनुमण्डलीय अस्पताल किसी ऐसे मसीह के इंतज़ार कर रहा है,जो उसपर नज़रे इनायत करदे। जी हाँ हम बात करते हैं पुपरी अनुमण्डल मुख्यालय के पुपरी पंचायत वार्ड 2 में बन रहे 75 बेड के अस्पताल की।इस भवन के निर्माण की प्रक्रिया 2006 में शुरू हुई।टेंडर हो गया।लेकिन जिस जमीन पर करोड़ों की बिल्डिंग को बनाना था उसके लिए जमीन ढूंढने में बिल्डिंग विभाग को 3 साल लग गए। चलिये 2009 में भवन निर्माण का काम अवन्तिका कॉन्ट्रैक्टर्स इंडिया लिमिटेड ने शुरू किया।18 माह की अवधि उसे मिली थी।जैसे तैसे भवन तो बना दिया गया।लेकिन बिल्डिंग विभाग में कम्पनी से भुगतान का पचड़ा फँस गया।कम्पनी मजबूरन कोर्ट के शरण मे गयी। लम्बे इंतज़ार के बाद 16-05-2019 को कम्पनी के हक़ में फैसला आया।बिल्डिंग विभाग को तकरीबन 26 लाख रुपए भुकतान करना था।लेकिन आज तक कम्पनी को तय की गई राशि भवन निर्माण विभाग द्वारा नहीं दिय...

पुपरी - मुखिया की अनोखी पहल

Image
पुपरी।स्थानीय स्तर पर तो बहुत सारे समाज सेवियों के द्वारा गरीबों की मदद की जा रही है।चाहे वह खाना बनाकर खिलाने इंतज़ाम हो या फिर अनाज देकर हो।लेकिन इन सभी से अलग हट कर नए अंदाज में बेहतर मदद कर अपनी एक अलग पहचान बना ली है ।जी हाँ हम बात करते हैं नानपुर प्रखण्ड के पंडौल बुजुर्ग पंचायत के मुखिया ज़ेयाउल्लाह परवेज़ की।           लगातार तीन बार से पंडौल बुजुर्ग पंचायत के मुखिया पद की कुर्सी को संभालने वाले ज़ेयाउल्लाह परवेज़ उर्फ चुन्नू ने अपने निजी कोष से अपने पंचायत के सैकड़ों ज़रूरत मन्दों के बीच चावल, दाल, आलू,प्याज़,नमक,तेल मसाला वगैरह सामानों का वितरण तो किया ही ,साथ ही लॉक डाउन में उनके पंचायत के दर्ज़नों गरीब लोग जो दूसरे राज्यों में बेरोजगार हो गए हैं,उनकी मुश्किलों को कम करने के लिये उन्हों ने गूगल पे के जरिये रुपिया भी भेजने का काम लगातार कर रहे हैं।उनका यह मानना है कि गाँव में तो लोग आस पड़ोस से भी कर्ज़ लेकर अपनी ज़िंदगी गुज़ार लेंगे, लेकिन परदेश में उन ज़रूरत मन्दों का सहारा कोई नहीं बन सकता। ज़ेयाउल्लाह कि यही सोंच औरों से अलग करती है।यही कारण है कि लगातार तीसरी बार भी उन्हें पं...