पुपरी - लॉकडाउन के दौरान बिजली विभाग की टीम भी किसी नायक से कम नहीं।


पुपरी - लॉकडाउन के दौरान बिजली विभाग की टीम भी किसी नायक से कम नहीं है। हर घर को रोशन करने की कमान इन्हीं हाथों में हे। वह अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे है। चौबीस घंटे निर्वाध बिजली आपूर्ति बहाल रखने के लिए जहां छोटी-छोटी गड़बड़ी की सूचना पर वह मौके पर पहुंच कर उसको दुरुस्त करने में समय नहीं लगाते। वहीं पावर सब स्टेशन से लेकर नागेश्वर स्थान, बसंत चौक होकर स्टेशन जाने वाली सड़क में खतरे को आमंत्रित कर रहे हाईटेंशन लाइन को भी दुरुस्त कर दिया गया। रविवार को इस लाइन में 8 रेल पोल लगाते हुए बड़े फाल्ट के कारण होने वाली संभावित खतरे का स्थायी निदान किया गया। सहायक विद्युत अभियंता विवेक कुमार, कनीय विद्युत प्रमोद कुमार सिंह, लाइनमैन राजीव कुमार, रमेश कुमार, अरुण कुमार, रवि कुमार और कार्य एजेंसी एलएंडटी के सुपरवाइजर सूरज कुमार की टीम द्वारा लॉकडाउन में नगर की बड़ी समस्याओं का निदान कर लिया गया। क्षेत्र में इनदिनों भरपूर बिजली मिलने से लोगो को काफी राहत मिल रही है। घर मे लोगो का समय टीवी के समक्ष बीत रहा।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।