पुपरी - श्री श्याम मित्र मंडली पुपरी के द्वारा गरीब लोगों के बीच बांटने के लिए 100पैकेट पुपरी बीडीओ को उपलब्ध कराया गया
शुक्रवार को श्री श्याम मित्र मंडली पुपरी के द्वारा ऐसे लोगों के बीच बांटने के लिए 100पैकेट पुपरी बीडीओ को उपलब्ध कराया गया जिसमें पांच किलो आंटा, चावल, चूड़ा, नमक, सोयाबीन सरसों तेल इत्यादि सामान रखा गया है। इस मौके। सुशील कुमार केजरीवाल, संजीत केडिया, रंजित केडिया, दिनेश शर्मा, मोहित केजरीवाल पंकज बाजोरिय, आदि उपस्थित थे



Comments
Post a Comment