पुपरी - श्री श्याम मित्र मंडली पुपरी के द्वारा गरीब लोगों के बीच बांटने के लिए 100पैकेट पुपरी बीडीओ को उपलब्ध कराया गया


पुपरी - लॉकडाउन के बीच घरों में कैद गरीबों के समक्ष भूख से निपटने की समस्या आ गयी है। ऐसे में इस तरह की समस्याओं से जूझ रहे लोगों के बीच शहर के विभिन्न संस्थाओं से जुड़े लोगों ने राहत सामग्री बांटी।

शुक्रवार को श्री श्याम मित्र मंडली पुपरी के द्वारा ऐसे लोगों के बीच बांटने के लिए 100पैकेट पुपरी बीडीओ को उपलब्ध कराया गया जिसमें पांच किलो आंटा, चावल, चूड़ा, नमक, सोयाबीन सरसों तेल इत्यादि सामान रखा गया है। इस मौके। सुशील कुमार केजरीवाल, संजीत केडिया, रंजित केडिया, दिनेश शर्मा, मोहित केजरीवाल पंकज बाजोरिय, आदि उपस्थित थे

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।