पुपरी - गरीबों के मसीहा बने समाज सेवी।
पुपरी - भूख मिटाने को बढ़े लोगजैसे जैसे वक्त गुज़रता जा रहा है गरीबों के बीच भूखमरी की हालत और बढ़ती जा रही है।देहारी मज़दूरों का पूरा कुम्बा हर लम्हा किसी न किसी मसीहा के इंतज़ार में आंखें बिछाए बैठा दिखाई देता है।आखिर कब तब दूसरों के निवाले का इंतज़ार करना पड़ेगा उन गरीबों को।यह एक गम्भीर मसला बनता जा रहा है।
ऐसे में नेक दिल लोग भी अपने अपने तरीके से मदद के लिये आगे आरहे हैं।बाजपट्टी विधान सभा क्षेत्र के मधुबन गाँव मे सामाजिक कार्यकर्ता एहसानउर्रहमान उर्फ खुर्रम औऱ मधुबन गाँव निवासी परवेज़ आलम अब तक 400 से ज़्यादह गरीबों के बीच राहत पैकेट बाँट चुके हैं।उनका यह सिलसिला लगातार चलता आ रहा है।इनके मदद का तरीका बिल्कुल अलग है।अपने स्तर से यह पता करवाते हैं कि सही मायने में गरीब कौन है जिसे मदद की ज़रूरत है।ऐसे लोगों को चुपके से अपने घर बुलाते हैं और बारी बारी से उन्हें पैकेट देते जाते हैं।सभी पैकेट में 4 कि ग्राम चावल,एक किलो आलू,एक किलो प्याज़,आधा लीटर सरसो तेल,मसाला ,साबुन,आटा सभी सामान है।पैकेट मिलते ही गरीबों के चेहरे खिल जाते हैं।


Comments
Post a Comment