पुपरी - सेवा ही धर्म - समाजसेवी बने मसीहा


पुपरी - नानपुर-लॉक डाउन में जहाँ एक ओर गरीब दिहाड़ी मज़दूरों के सामने भूखमरी की हालत हो गयी है वहीं मदद के लिये कई हाथ उठने लगे हैं।
प्रखण्ड के कोयली पंचायत के गरीब विधवा महिलाओं सहित अन्य गरीबों के बीच ग्रामीण समाजसेवी कमलदेव चौधरी द्वारा खाने का सामान वितरित किया गया।
जिससे गरीबों में काफी खुशी देखी गयी।बताते चलें कि जब से लॉक डाउन शुरू हुआ है तब से रोज़ मिहनत मज़दूरी कर ज़िंदगी बशर करने वालों के समक्ष भूखमरी की हालत हो गयी है।कहीं काम करने की कोई व्यवस्था नहीं है।लोग अपने अपने घरों में कैद होकर रह गए हैं।ऐसे में गरीबों से हमदर्दी रखने वाले लोग आने लगे हैं।
कोयली पंचायत के कुल 16 वार्डों के सैकड़ों गरीबों के बीच चावल,दाल, आलू,नमक,बिस्किट एवं साबुन का वितरण किया गया।मौके पर,राजदेव चौधरी, निरंजन चौधरी, संजय चौधरी, रंजीत चौधरी, अनिल चौधरी, सुनील चौधरी, वार्ड मेम्बर अजय कुमार चौधरी, अम्बेडकर विचारमन्च के सुंदेश्वर पासवान,विनय पासवान,नाथू मिश्रा, एवं मुखिया पति मुकेश पासवान सहित अन्य मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।