पुपरी - नानपुर प्रमुख सह प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार लाल के द्वारा बाजपट्टी विधानसभा के विभिन पंचायत में मास्क व डिटौल साबून आदि सामग्री का लगातार वितरण जारी है


पुपरी-एक ओर जहाँ कोरोना के कहर से बचाव के लिये मास्क बाजारों से गायब हो गए हैं,दुकान दार ज़्यादह मुनाफा कमाने के ख्याल से इस तरह का सकार्सिटी बता रहे हैं।वहीं नानपुर प्रखण्ड प्रमुख सह प्रमुख संघ जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार लाल बाजपट्टी विधानसभा के विभिन्न पंचायतों में जा कर मुफ्त में मास्क एवं साबुन आदि का वितरण लगातार कर रहे हैं।आज उन्हों ने बाजपट्टी प्रखण्ड के रसलपुर,बचोपट्टी, नरहा आदि सुदूर ग्रामीण इलाकों में जाकर गरीब ज़रूरत मन्दों के बीच मास्क आदि का वितरण किया।युवा राजद नेता के इस नेक काम से ग्रामीणों में काफी खुशी देखी जा रही है।

Comments

  1. मुकेश कुमार लाल जी का जीतना तारीफ किया जाए वह कम होगा क्योंकि यह व्यक्ति अपना सब कुछ जनता की सेवा में लुटा देना चाहता है धन्यवाद है ऐसे व्यक्ति का

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।