पुपरी - सेवा ही धर्म के तहत समाज सेवियों द्वारा बिना फोंटो खिंचवाए राशन सामग्रियों का वितरण किया गया
पुपरी - लाकडाउन में बेरोजगारी की स्थिति में भोजन की समस्या से जूझ रहे परिवारों को भोजन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से समाजसेवी आशुतोष कुमार, पप्पू मुरारी शिवहरे, के अगुवाई में शहर के व्यवसायियों के सहयोग से समाजिक कार्यकर्त्ता हृषिकेश कुमार चौधरी व सचिन गौरव के नेतृत्व में युवा स्वयंसेवकों रौशन शिवहरे, अमरदीप कुमार, विशाल, अंकित, शेखर, किशन की टोली ने आज नगरपंचायत जनकपुर रोड के वार्ड नंबर 10 और 11 के 42 जरूरतमंद परिवारों के बीच राशन सामग्री की पैकेट (5 किलो आटा, 2 किलो आलू, 1 किलो चुरा, सरसों तेल, डिटाॅल साबुन, सर्फ, नमक, बिस्किट) का वितरण समाजसेवी धनंजय चौधरी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि नारायण ठाकुर व पूर्व नगर अध्यक्ष मनोज यादव के उपस्थिति में घर घर जाकर की। राहत वितरण कार्य के नेतृत्व कर रहे सचिन गौरव ने बताया कि पुपरी के समाजसेवियों और व्यवसायियों के सहयोग से उपलब्ध राशन सामग्री का वितरण बरिष्ठ समाजसेवी अतुल कुमार के मार्गदर्शन से शहर के विभिन्न वार्डों में लगातार किया जा रहा है और इस वितरण कार्य का उद्देश्य है कि समाज के सम्पन्न लोगों की सहायता से समाज के वैसे परिवार जो सरकारी लाभों से बंचित हैं और जिनके सामने भोजन की समस्या उत्पन्न हो गई है उनको भोजन सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए और यह कार्य जारी रहेगा। हृषिकेश कुमार चौधरी ने लोगों से आग्रह किया है कि अनुमंडल क्षेत्र में कहीं भी किसी परिवार में उपवास (भोजन की समस्या) की स्थिति से जुझ रहे परिवारों की समस्या होने पर अवगत करायें, किसी भी परिवार को स्थिति समान्य होने तक समाज के सहयोग से भूख की समस्या नहीं होने दिया जाएगा।

Comments
Post a Comment