पुपरी -नानपुर प्रमुख सह जिला प्रमुख संघ के अध्यक्ष के द्वारा गरीब ज़रूरत मन्दों के बीच अनाज ,मास्क आदि का वितरण।
एक ओर जहाँ कोरोना वाइरस से बचाव के लिये बाजारों से मास्क ग्लोब्स की कमी देखी जा रही है वहीं गरीबों के काम बंद हो जाने के कारण उनके सामने में भूख मरी की हालत पैदा होने लगी है।ऐसे में उन गरीबों की मदद के लिये कई नेक दिल लोग सामने आने लगे हैं।
नानपुर प्रखण्ड प्रमुख सह प्रमुख संघ ज़िला अध्यक्ष मुकेश कुमार लाल एवं सिरसी गाँव निवासी अभय कुमार सिंह बाजपट्टी विधानसभा के विभिन्न गाँव मे जाकर गरीबों के बीच मास्क ,साबुन,के साथ साथ खाने पीने के सामान ,अनाज और रुपिया वितरण कर रहे हैं।विपदा के इस घड़ी में इस प्रकार का सहयोग संजीवनी का काम कर रहा है।इस बात से गरीब काफी खुश दिखाई पड़ रहे हैं।
मौके पर सत्येंद्र चौरसिया,संजय सिंह,गिरीश सिंह,कौशलेंद्र सिंह ने भी गरीबों को आवश्यक सामान वितरित किया ।सिरसी गाँव के प्रमोद बैठा,शत्रुध्न बैठा,संजय साह,मनोज ठाकुर,सूरत बैठा,राकेश साह,दिलीप महतो नेइस नेक काम के लिये उन्हें साधुवाद भी दिया।


Comments
Post a Comment