पुपरी - शबे-बारात के रात में मुसलमान अपने अपने घरों में ही नेमाज़ें पढ़ें व क़ुरान पाक़ की तेलावत करें। क़ब्रिस्तानों में न जाकर घर से फा़तेहा पढ़ दुआ मांगें। इसरारूल ह़क उर्फ पप्पू पूर्व मुखिया पुपरी पंचायत


पुपरी - आज शाबानुल मोअज़्जम की रात 15 शाबानुल मोअज़्जम की रात याने शबे-बारात की रात है, दुनिया और देश में फैले कोरोना वायरस के चलते लाखों मरीज़ है और मरे हैं,इसके मद्देनजर सरकार एहतियातन कई क़दम उठाए हैं जिसके कारण हमें भी उसका पालन करते हुए सामाजिक दुरी बनाए रखने के लिए शबे-बारात के रात में हम सभी मुसलमान अपने अपने घरों में ही सभी नेमाज़ें पढ़ें व क़ुरान पाक़ की तेलावतें करें और क़ब्रिस्तानों में न जाकर घर से अपने ख़ेस वक़ारिब को फ़ातेहा पढ़ अल्लाह से गुनाहों को बख़्सने और कोरोना वायरस से दुनिया और इन्सान को निजात की दुआ करें अल्लाह त आला ज़रुर क़बुल करेगा,हम सभी मुसलमानों को यह भी समझना चाहिए कि जिस क़दर यहीं अपने घर से बग़दाद इराक़ में लेटे वलियों के बादशाह ग़ौस पाक रह.व अजमेर में लेटे करवाता ग़रीब नवाज़ के साथ दुनिया के वो तमाम वली अल्लाह जो कब्र में मदफ़ुन हैं को फ़ातेहा व नेयाज़ पढ़कर अल्लाह से बख़्सने की दुआ करते हैं और यह यक़ीन है कि मेरा पढ़ा सब उन्हें पहुंच गया है ठीक उसी तरह कल शबे-बारात की रात वाली इबादत भी अल्लाह त आला को क़बुल वह मन्ज़ुर होगा।
                      Tipu Tarzan 

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।