पुपरी - नानपुर में वार्ड सदस्य भी गरीब के सहयोग में उतरने लगे हैं।
पुपरी - लॉक डाउन की वजह से गरीबों के बीच भखमरी की हालत से बचाने के लिए जहाँ बड़े बड़े लोग मदद के लिये आरहे हैं वहीं नानपुर में वार्ड मेम्बर भी गरीब महिलाओं के सहयोग में उतरने लगे हैं।
कोइली पंचायत के वार्ड 8 के वार्ड मेम्बर अजय कुमार चौधरी ने अपने पंचायत के ज़रूरत मन्द महिलाओं को चावल,तेल,आटा, दाल, आलू,चीनी,चाय साबुन सहित अन्य सामान वितरण किया।इस वितरण से खुश महिलाओं ने उन्हें साधुवाद भी दिया।मौके पर कमलदेव चौधरी,ललन झा,सुंदेश्वर पासवान सहित अन्य मौजूद थे।


Comments
Post a Comment