पुपरी - सेवा ही धर्म है - मुखिया रिन्कू कुमारी
पुपरी - वैष्विक महामारी का दंश झेल रहे भारत देश में चारों ओर हाहाकार मचा है।लोग लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंस के चलते अपने अपने घरों में क़ैद हो चुके हैं जिसकी वजह से गरीब तबक़ा सबसे ज़्यादह प्रभावित हुआ है।ऐसे में गरीबों के सामने भूख मरी की हालत पैदा हो गयी है।सरकारों द्वारा किया गया एलान भी अभी कागजों में सिमटा दिखाई दे रहा है।ऐसी विकट घड़ी में एक महिला मुखिया ने गरीबों की खिदमत का बीड़ा उठाया है।
जी हाँ, हम बात करते हैं सीतामढ़ी के नानपुर प्रखण्ड अंतर्गत ददरी पंचायत की महिला मुखिया रिंकू कुमारी का।पहले हम एक छोटा परिचय रिंकू कुमारी का देना चाहेंगे।रिंकू कुमारी पिछले पंचायत चुनाव में पहली बार ददरी पंचायत से पंचायत समिति सदस्य के रूप में चुनाव जीता।उनके ईमानदारी को देखते हुए उन्हें पंचायत समिति के सदस्यों ने प्रखण्ड प्रमुख की कुर्सी पर बैठाया ।
पाँच वर्षों तक वे लगातार प्रमुख पद पर रह कर प्रखण्ड के सभी जाति धर्म के लोगों का एक नज़रिये से खिदमत किया।यही वजह था कि कभी भी उनपर अविश्वास मत नहीं।लगा।उनके सहयोग में कदम से कदम मिला कर उनके पति युवा राजद नेता मुकेश कुमार लाल लगे रहे।उसके बाद उनके मन मे यह विचार आया कि पंचायत समिति में फंड कम मिलता है जिसकी वजह से उन्हों ने इस बार के पंचायत चुनाव में मुखिया पद से चुनाव लड़ने का मन बनाया।
और अपने पति मुकेश कुमार से पंचायत समिति सदस्य के रूप में चुनाव लड़ने को कहा।ददरी पंचायत के लोगों ने हरदिल अज़ीज़ पति पत्नी को दिल खोल कर अपना वोट दिया।नतीजा यह हुआ कि रिंकू कुमारी जहाँ मुखिया का चुनाव जीती वहीं उनके पति पंचायत समिति सदस्य के रूप में कामयाब हुए।नानपुर प्रखण्ड मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र होने की वजह से ज़्यादह तर पंचायत समिति सदस्य मुस्लिम ही जीते।फिर भी मुकेश कुमार लाल एवं उनकी पत्नी रिंकू कुमार की ईमानदारी को देखते हुए एक बार सदस्यों ने मुकेश कुमार लाल को प्रखण्ड प्रमुख की कुर्सी पर बैठा दिया।आज हालत यह है कि दोनों पति पत्नी मिल कर गरीबों की खिदमत में लगे हैं।
पाँच वर्षों तक वे लगातार प्रमुख पद पर रह कर प्रखण्ड के सभी जाति धर्म के लोगों का एक नज़रिये से खिदमत किया।यही वजह था कि कभी भी उनपर अविश्वास मत नहीं।लगा।उनके सहयोग में कदम से कदम मिला कर उनके पति युवा राजद नेता मुकेश कुमार लाल लगे रहे।उसके बाद उनके मन मे यह विचार आया कि पंचायत समिति में फंड कम मिलता है जिसकी वजह से उन्हों ने इस बार के पंचायत चुनाव में मुखिया पद से चुनाव लड़ने का मन बनाया।
और अपने पति मुकेश कुमार से पंचायत समिति सदस्य के रूप में चुनाव लड़ने को कहा।ददरी पंचायत के लोगों ने हरदिल अज़ीज़ पति पत्नी को दिल खोल कर अपना वोट दिया।नतीजा यह हुआ कि रिंकू कुमारी जहाँ मुखिया का चुनाव जीती वहीं उनके पति पंचायत समिति सदस्य के रूप में कामयाब हुए।नानपुर प्रखण्ड मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र होने की वजह से ज़्यादह तर पंचायत समिति सदस्य मुस्लिम ही जीते।फिर भी मुकेश कुमार लाल एवं उनकी पत्नी रिंकू कुमार की ईमानदारी को देखते हुए एक बार सदस्यों ने मुकेश कुमार लाल को प्रखण्ड प्रमुख की कुर्सी पर बैठा दिया।आज हालत यह है कि दोनों पति पत्नी मिल कर गरीबों की खिदमत में लगे हैं।
आज संकट के इस घड़ी में ददरी पंचायत की मुखिया रिंकू कुमारी ने भूखे गरबों को घर तक पहुंच कर खाने पीने का इंतज़ाम करना शुरू कर दिया है।इसी क्रम में उन्हों ने अपने पंचायत में रह रहे दैनिक मज़दूरों के बीच खाने पीने के सामान का वितरण किया।
गरीबों के बीच खाने पीने के सामानों के वितरण में उनके साथ ग्रामीण चंदन कुमार,शौकत झा,मो अली,वार्ड 5 के वार्ड सदस्य मो जावेद,वार्ड सचिव मो ज़ाकिउद्दीन,पैक्स अध्यक्ष नरेंद्र कुमार,जागेश्वर यादव,वार्ड 2 के वार्ड सदस्य कपिल देव ठाकुर,वार्ड 1 के वार्ड सदस्य सुंदेश्वर रॉय,वार्ड 3 के वार्ड सदस्य रमेश पंडित,वार्ड सचिव विजय पासवान,वार्ड 4 के वार्ड सदस्य विरक्षी महतो,सचिव मुकेश महतो,,वार्ड 15 के वार्ड सदस्य राजेन्द्र पासवान,वार्ड पंच मो नूर आलम,वार्ड 11 के वार्ड सदस्य राम प्रवेश ने अपने अपने तरीके से उनकी मदद किया।




Comments
Post a Comment