पुपरी - लाॅकडाउन में लाचार और भोजन की समस्या से जूझ रहे परिवार के बीच शहर के समाजसेवियों के सहयोग से भोजन सामग्री का वितरण


पुपरी - कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा घोषित लाॅकडाउन में लाचार और भोजन की समस्या से जूझ रहे परिवार के बीच शहर के समाजसेवियों के सहयोग से भोजन सामग्री 5 केजी आटा, 1किलो चूरा, 2किलो आलू, आधा किलो सरसों तेल, विस्किट, सर्फ, डिटाॅल साबुन, 1 किलो नमक का पैकेट का वितरण शुरू किया गया।

बरिष्ठ समाजसेवी आशुतोष कुमार, अतुल कुमार, पप्पू मुरारी शिवहरे, हृषिकेश कुमार चौधरी, सचिन गौरव द्वारा सामूहिक रूप से राहत वाहन को शहर में रवाना किया गया।


सचिन गौरव और हृषिकेश कुमार चौधरी के अगुवाई में युवा स्वयंसेवक अमरदीप, किशन गुप्ता, शेखर शिवहरे, विशाल कुमार, अंकित कुमार ने नगरपंचायत के वार्ड नंबर दो से पांच तक के पांच दर्जन गरीब परिवारों के बीच राहत सामग्री वितरण में सराहनीय योगदान दिया। वहीं बताया गया कि वार्ड संख्या छः से एग्यारह के बीच राहत सामग्री का वितरण कल किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।