पुपरी - मुखिया की अनोखी पहल


पुपरी।स्थानीय स्तर पर तो बहुत सारे समाज सेवियों के द्वारा गरीबों की मदद की जा रही है।चाहे वह खाना बनाकर खिलाने इंतज़ाम हो या फिर अनाज देकर हो।लेकिन इन सभी से अलग हट कर नए अंदाज में बेहतर मदद कर अपनी एक अलग पहचान बना ली है ।जी हाँ हम बात करते हैं नानपुर प्रखण्ड के पंडौल बुजुर्ग पंचायत के मुखिया ज़ेयाउल्लाह परवेज़ की।
         
लगातार तीन बार से पंडौल बुजुर्ग पंचायत के मुखिया पद की कुर्सी को संभालने वाले ज़ेयाउल्लाह परवेज़ उर्फ चुन्नू ने अपने निजी कोष से अपने पंचायत के सैकड़ों ज़रूरत मन्दों के बीच चावल, दाल, आलू,प्याज़,नमक,तेल मसाला वगैरह सामानों का वितरण तो किया ही ,साथ ही लॉक डाउन में उनके पंचायत के दर्ज़नों गरीब लोग जो दूसरे राज्यों में बेरोजगार हो गए हैं,उनकी मुश्किलों को कम करने के लिये उन्हों ने गूगल पे के जरिये रुपिया भी भेजने का काम लगातार कर रहे हैं।उनका यह मानना है कि गाँव में तो लोग आस पड़ोस से भी कर्ज़ लेकर अपनी ज़िंदगी गुज़ार लेंगे, लेकिन परदेश में उन ज़रूरत मन्दों का सहारा कोई नहीं बन सकता।
ज़ेयाउल्लाह कि यही सोंच औरों से अलग करती है।यही कारण है कि लगातार तीसरी बार भी उन्हें पंचायत के लोगों ने मुखिया की कुर्सी पर बिठाया है।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।