Posts

Showing posts from October, 2017

चतुर्थ जिला स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन।

Image
जिला मुख्यालय स्थित  जानकी स्टेडियम मे आज रविवार को चतुर्थ जिला स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।सीतामढ़ी एथलेटिक्स एसोसिएशन एवं यूथ रेडक्रॉस,सीतामढ़ी के संयुक्त तत्वावधान मे आयोजित इस चैंपियनशिप का विधिवत उद्घाटन यूथ रेडक्रॉस के सचिव राजीव कुमार राजू ने दीप प्रज्वलित कर किया।इस अवसर पर अपने संबोधन मे उन्होंने चैंपियनशिप मे भाग लेने वाले समस्त एथलीटों को हार्दिक शुभकामनायें देते हुये खेल भावना से खेलने की नसीहत दी तथा कहा कि शिक्षा के साथ साथ खेलकूद भी जीवन का अभिन्न अंग है।जिला संघ के सचिव अतुल कुमार ने इस अवसर पर उपस्थित एथलीटों को आयोजन स्थल परिवर्तन को ले कर हुई असुविधा के लिये खेद प्रकट किया था कहा कि अगले वर्ष अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह मे इसी स्थल पर वृहत स्तर पर जिला चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा।उन्होंने यह भी जानकारी दिया कि इस चैंपियनशिप मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एथलीटों का चयन 24 से 26 नवंबर तक आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम मे आयोजित पंद्रहवीं राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिये किया जायेगा।संबोधन कार्यक्रम समाप्ति पश्चात चैंपि...

भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी,उपजिला शाखा,पुपरी द्वारा छठ पर्व के शुभ अवसर पर छठ व्रतियों के सेवार्थ बुढ़नद नदी एवं पुपरी ब्लॉक ऑफिस छठ घाट पर प्राथमिक उपचार एवं शीतल पेयजल शिविर का संचालन किया गया।

Image
भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी,उपजिला शाखा,पुपरी द्वारा छठ पर्व के शुभ अवसर पर छठ व्रतियों के सेवार्थ बुढ़नद नदी एवं पुपरी ब्लॉक ऑफिस छठ घाट पर प्राथमिक उपचार एवं शीतल पेयजल शिविर का संचालन किया गया।इस अवसर पर घाट पर बच्चों के बीच चॉकलेट का भी वितरण किया गया।इसकी जानकारी देते हुये उपजिला शाखा के सचिव अतुल कुमार ने बतलाया कि रेडक्रॉस के स्वयंसेवक आपदा-विपदा की स्थिति मे पीड़ित मानवता की सेवा के साथ-साथ सामाजिक सरोकार वाले क्रियाकलापों मे भी सेवा हेतु सदैव तत्पर रहते हैं।उपजिला शाखा के अध्यक्ष सह एसडीओ किशोर कुमार,एएसपी सह डीएसपी पंकज कुमार,पूर्व साँसद नवल किशोर राय,नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज यादव,सीओ सह प्रभारी बीडीओ लवकेश कुमार,सामाजिक कार्यकर्ता अमित चौधरी उर्फ माधव चौधरी,डॉ.मृत्युंजय कुमार,डॉ.अमित कुमार,विशेष सहायक लोक अभियोजक अंजनी कुमार सिंह,परमानंद केजरीवाल,सुनील सागर,रमेश जालान,रघुनाथ पासवान आदि गणमान्य लोगों ने भी रेडक्रॉस के स्टॉल का निरीक्षण किया तथा रेडक्रॉस स्वयंसेवकों का उत्साह बढ़ाया।शिविर के संचालन मे मो.शाकीर हुसैन,श्यामबाबू राय,दीनबंधु कुमार,मो.शेर अली,मो.आफ़ताब आदि की अहम भू...

गोपाष्टमी को लेकर स्थानीये चितरंजन गौशाला में शनिवार को गोपाष्टमी उत्सव धुमधाम से मनाया गया

Image
गोपाष्टमी को लेकर स्थानीये चितरंजन गौशाला में शनिवार को गोपाष्टमी उत्सव धुमधाम से मनाया गया ।इस मौके  पर गौशाला परिसर में गौ माता पूजन ध्वजारोहण व किसान मेला का आयोजन किया गया। गोपाष्टमी कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच। गौ माता की पूजन व हनुमान जी की ध्वजारोहण से किया गया।  वही किसान मेले का विधिवत उद्धाटन मुख्य अतिथि जिला पशुपालन पदाधिकारी मनोज कुमार  सिंहा विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद नवल किशोर राय एस डी ओ किशोर कुमार बिडियो लवकेश कुमार सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।               कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बतौर विष्टअतिथ पूर्व सांसद नवल किशोर राय ने कहा की गौशाला का 125 वर्ष पुराना इतिहास है इन वर्षो में गौशाला की उतार चढ़ाव की  स्थिति से गुजर है। उन्होंने ने आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए आयोजन कर्ता के प्रति आभार जताया। कहा वर्तमान में गौशाला में कई आवश्यकताए हैं जिसमे भवन निर्माण मिट्टी भराई समेत कृषि संयंत्र आदि शामिल हैं। उन्होंने गोपाष्टमी के अवसर पर आयोजित किसान मेल...

जन प्रतिनिधियों के प्रति आक्रोशित युवाओं ने किया सड़क की सफाई।

Image
जन प्रतिनिधियों के प्रति आक्रोशित युवाओं ने किया सड़क की सफाई। नगरपंचायत जनकपुर रोड और पुपरी गांव की सीमा को इंगित करने वाली मुख्य सड़क जो सीतामढ़ी - पुपरी मेनरोड से पुपर...

बिहार फ्लड रिस्पॉन्स 2017 के अंतर्गत रेडक्रॉस की बिहार राज्य शाखा से रेडक्रॉस की पुपरी उपजिला शाखा को आपूर्ति की गई राहत सामग्रियों के दूसरे व अंतिम चरण के वितरण का कार्यक्रम रविवार को संपन्न

Image
बिहार फ्लड रिस्पॉन्स 2017 के अंतर्गत रेडक्रॉस की बिहार राज्य शाखा से रेडक्रॉस की पुपरी उपजिला शाखा को आपूर्ति की गई राहत सामग्रियों के दूसरे व अंतिम चरण के वितरण का कार्यक्र...

सीतामढ़ी एथलेटिक्स एसोसिएशन आगामी 29 अक्टुबर रविवार को स्थानीय राजबाग खेल मैदान मे जिला स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन करेगी।

Image
सीतामढ़ी एथलेटिक्स एसोसिएशन आगामी 29 अक्टुबर रविवार को स्थानीय राजबाग खेल मैदान मे जिला स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन करेगी।इस आशय का निर्णय रविवार को आशु...

यूनिक एकेडमी शिक्षा संस्थान के दारा प्रतिभा सम्मान प्रतियोगिता परीक्षा व सम्मान समारोह के सफल आयोजन को लेकर एक बैठक का आयोजन

प्रतिभा सम्मान प्रतियोगिता परीक्षा 2017 ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी हुई प्रतिभा को निखारने के लिए 29 नवंबर 2017 को आयोजित की जाएगी। कल 16-10-2017 दिन सोमवार की संध्या 04:00 बजे पुपरी के स्थानी...

भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी,उपजिला शाखा,पुपरी ने नदी मे डूब रहे दो लोगों को बचाने वाली साहसी छात्रा रागनी कुमारी को मोमेंटो और नगद राशि प्रदान कर सम्मानित एवं पुरस्कृत किया है।

Image
भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी,उपजिला शाखा,पुपरी ने कुछ दिनों पूर्व नदी मे डूब रहे दो लोगों को बचाने वाली साहसी छात्रा रागनी कुमारी को मोमेंटो और नगद राशि प्रदान कर सम्मानित एव...

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पुपरी की शरद पूर्णिमा उत्सव व वाल्मीकि जयंती पुपरी के स्थानीय तिलक साह मध्य विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न।

Image
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पुपरी की शरद पूर्णिमा उत्सव व वाल्मीकि जयंती पुपरी के स्थानीय तिलक साह मध्य विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न। पुरे पुपरी नगर और आसपास के ...