चतुर्थ जिला स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन।
जिला मुख्यालय स्थित जानकी स्टेडियम मे आज रविवार को चतुर्थ जिला स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।सीतामढ़ी एथलेटिक्स एसोसिएशन एवं यूथ रेडक्रॉस,सीतामढ़ी के संयुक्त तत्वावधान मे आयोजित इस चैंपियनशिप का विधिवत उद्घाटन यूथ रेडक्रॉस के सचिव राजीव कुमार राजू ने दीप प्रज्वलित कर किया।इस अवसर पर अपने संबोधन मे उन्होंने चैंपियनशिप मे भाग लेने वाले समस्त एथलीटों को हार्दिक शुभकामनायें देते हुये खेल भावना से खेलने की नसीहत दी तथा कहा कि शिक्षा के साथ साथ खेलकूद भी जीवन का अभिन्न अंग है।जिला संघ के सचिव अतुल कुमार ने इस अवसर पर उपस्थित एथलीटों को आयोजन स्थल परिवर्तन को ले कर हुई असुविधा के लिये खेद प्रकट किया था कहा कि अगले वर्ष अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह मे इसी स्थल पर वृहत स्तर पर जिला चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा।उन्होंने यह भी जानकारी दिया कि इस चैंपियनशिप मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एथलीटों का चयन 24 से 26 नवंबर तक आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम मे आयोजित पंद्रहवीं राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिये किया जायेगा।संबोधन कार्यक्रम समाप्ति पश्चात चैंपि...