चतुर्थ जिला स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन।

जिला मुख्यालय स्थित  जानकी स्टेडियम मे आज रविवार को चतुर्थ जिला स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।सीतामढ़ी एथलेटिक्स एसोसिएशन एवं यूथ रेडक्रॉस,सीतामढ़ी के संयुक्त तत्वावधान मे आयोजित इस चैंपियनशिप का विधिवत उद्घाटन यूथ रेडक्रॉस के सचिव राजीव कुमार राजू ने दीप प्रज्वलित कर किया।इस अवसर पर अपने संबोधन मे उन्होंने चैंपियनशिप मे भाग लेने वाले समस्त एथलीटों को हार्दिक शुभकामनायें देते हुये खेल भावना से खेलने की नसीहत दी तथा कहा कि शिक्षा के साथ साथ खेलकूद भी जीवन का अभिन्न अंग है।जिला संघ के सचिव अतुल कुमार ने इस अवसर पर उपस्थित एथलीटों को आयोजन स्थल परिवर्तन को ले कर हुई असुविधा के लिये खेद प्रकट किया था कहा कि अगले वर्ष अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह मे इसी स्थल पर वृहत स्तर पर जिला चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा।उन्होंने यह भी जानकारी दिया कि इस चैंपियनशिप मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एथलीटों का चयन 24 से 26 नवंबर तक आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम मे आयोजित पंद्रहवीं राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिये किया जायेगा।संबोधन कार्यक्रम समाप्ति पश्चात चैंपियनशिप के इवेंट संचालित किये गये।चौदह वर्ष के अंदर बालक वर्ग के एक सौ मीटर दौड़ मे मो.आफ़ताब प्रथम,सुशांत कुमार द्वितीय,उज्ज्वल कुमार तृतीय,छः सौ मीटर दौड़ मे सत्यम कुमार प्रथम,साकेत रमन द्वितीय, मो.सलमान तृतीय तथा लंबी कूद मे अजीत कुमार प्रथम,मो.अरमान द्वितीय तथा शिवम कुमार तृतीय स्थान पर रहे।सोलह वर्ष के अंदर के बालक वर्ग के एक हजार मीटर दौड़ मे लखिन्द्र कुमार प्रथम,सौरभ कुमार द्वितीय,रौशन कुमार तृतीय,एक सौ मीटर दौड़ मे नीतीश कुमार प्रथम,विशाल राज द्वितीय,आदर्श राज तृतीय,चार सौ मीटर दौड़ मे सुधीर कुमार प्रथम,रविरंजन द्वितीय,मनोज कुमार तृतीय,लंबी कूद मे सौरव कुमार प्रथम,बबलू कुमार द्वितीय,सत्यम कुमार तृतीय तथा ऊँची कूद स्पर्धा मे बबलू कुमार प्रथम,रौशन कुमार द्वितीय व मोनू कुमार तृतीय स्थान पर रहे।अंत मे समस्त विजेताओं को अतिथियों के द्वारा मेडल व प्रमाणपत्र प्रदान किये गये।मौके पर भारोत्तोलन संघ के जिला सचिव संजीव कुमार,कुश्ती संघ के जिला सचिव सतीश कुमार, रणजीत कुमार सिंह,राजकिशोर महतो,राहुल कुमार,मणिभूषण कुमार,टीपु सुल्तान,ओम कुमार,मो.आफ़ताब,संतोष आर्या आदि भी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।