भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी,उपजिला शाखा,पुपरी द्वारा छठ पर्व के शुभ अवसर पर छठ व्रतियों के सेवार्थ बुढ़नद नदी एवं पुपरी ब्लॉक ऑफिस छठ घाट पर प्राथमिक उपचार एवं शीतल पेयजल शिविर का संचालन किया गया।

भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी,उपजिला शाखा,पुपरी द्वारा छठ पर्व के शुभ अवसर पर छठ व्रतियों के सेवार्थ बुढ़नद नदी एवं पुपरी ब्लॉक ऑफिस छठ घाट पर प्राथमिक उपचार एवं शीतल पेयजल शिविर का संचालन किया गया।इस अवसर पर घाट पर बच्चों के बीच चॉकलेट का भी वितरण किया गया।इसकी जानकारी देते हुये उपजिला शाखा के सचिव अतुल कुमार ने बतलाया कि रेडक्रॉस के स्वयंसेवक आपदा-विपदा की स्थिति मे पीड़ित मानवता की सेवा के साथ-साथ सामाजिक सरोकार वाले क्रियाकलापों मे भी सेवा हेतु सदैव तत्पर रहते हैं।उपजिला शाखा के अध्यक्ष सह एसडीओ किशोर कुमार,एएसपी सह डीएसपी पंकज कुमार,पूर्व साँसद नवल किशोर राय,नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज यादव,सीओ सह प्रभारी बीडीओ लवकेश कुमार,सामाजिक कार्यकर्ता अमित चौधरी उर्फ माधव चौधरी,डॉ.मृत्युंजय कुमार,डॉ.अमित कुमार,विशेष सहायक लोक अभियोजक अंजनी कुमार सिंह,परमानंद केजरीवाल,सुनील सागर,रमेश जालान,रघुनाथ पासवान आदि गणमान्य लोगों ने भी रेडक्रॉस के स्टॉल का निरीक्षण किया तथा रेडक्रॉस स्वयंसेवकों का उत्साह बढ़ाया।शिविर के संचालन मे मो.शाकीर हुसैन,श्यामबाबू राय,दीनबंधु कुमार,मो.शेर अली,मो.आफ़ताब आदि की अहम भूमिका रही।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।